scorecardresearch
 

Sarfaraz Khan-Rohit Sharma: रोए तो गले लगाया, रन आउट हुए तो कैप फेंकी... डेब्यू मैच में रोहित शर्मा ने यूं दिया सरफराज खान का साथ

Sarfaraz Khan Run Out, Rohit Sharma Reaction: सरफराज खान ने डेब्यू पारी में 62 रन बनाए और बदक‍िस्मती से रन आउट हो गए. लेकिन इस मैच के दौरान कई ऐसे पल आए जब सरफराज खान और उनके पिता को रोहित शर्मा सपोर्ट करते हुए नजर आए. सरफराज के रन आउट होने के बाद रोहित की झल्लाहट साफ तौर पर द‍िखी. रोहित का यह गुस्सा क्या द‍िखाता है?

Advertisement
X
Rohit Sharma-Sarfaraz Khan
Rohit Sharma-Sarfaraz Khan

Rohit Sharma Support Sarfaraz Khan, angry on Ravindra Jadeja: सरफराज खान ने राजकोट टेस्ट के पहले दिन 62 रनों की पारी के दौरान जता दिया कि उनके सेलेक्शन को लेकर जो चर्चाएं हुईं, ज‍ितनी बार हुईं, आख‍िर वो क्यों हुईं ? सरफराज ने साब‍ित कर द‍िया क‍ि उनको बस एक मौके का इंतजार था. एक पारी से किसी ख‍िलाड़ी के फ्यूचर का आकलन नहीं हो सकता है, लेक‍िन उन्होंने यह तो द‍िखा दिया क‍ि वो क्यों टीम इंडिया में जगह ड‍िजर्व करते थे. युवराज स‍िंंह, क्रि‍स गेल, यूसूफ पठान, सूर्यकुमार यादव जैसे द‍िग्गजों ने भी सरफराज की पारी की तारीफ की. 

Advertisement

सरफराज 15 फरवरी को डेब्यू पारी के दौरान बदक‍िस्मती से जडेजा के कॉल के बाद रन आउट हो गए, लेकिन उन्होंने वो छाप छोड़ दी, जिसकी उम्मीद तमाम क्रिकेट फैन्स कर रहे थे. सरफराज की पारी से रोहित शर्मा भी चर्चा में आए, शतक तो हिटमैन ने बनाया ही, लेकिन वो सरफराज खान और उनके पर‍िवार के साथ एकदम मजबूती से खड़े हुए नजर आए. 

सरफराज के पिता नौशाद खान जब डेब्यू के बाद रोए तो उन्हें रोह‍ित ने उन्हें सपोर्ट किया. रोहित सरफराज के पिता के पास गए, उनको गले लगाया, हिम्मत दी. जैसे ही सरफराज खान रन आउट हुए, पेवेल‍ियन में बैठे हिटमैन ने गुस्से में कैप फेंक दी. रोहित का ऐसा गुस्सा हाल फ‍िलहाल में मोहाली में अफगान‍िस्तान के ख‍िलाफ टी20 मैच में देखा गया था, जब वो 0 पर रन आउट हो गए थे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: जब ग‍िल पर गुस्सा हुए थे रोहित शर्मा 

लेकिन रोहित का यह रिएक्शन उनके खुद के उस रन आउट से भी ज्यादा द‍िखा. रोहित का यह गुस्सा संभवत: इस बात का प्रतीक था कि वह घरेलू क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सरफराज खान से बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे. ऐसा लगा कि उधर सरफराज रन आउट हुए, इधर रोहित का दिल टूट गया हो. 

सरफराज खान का बल्ला डेब्यू पारी में एकदम मिडास टच में लग रहा था, लग रहा था था कि वो एक प्रचंड पारी खेलेंगे. पर जडेजा के साथ 82वें ओवर की पांचवी गेंद पर वो गफलत का श‍िकार हो गए और 62 रनों पर आउट हो गए.

rohit

अपनी पारी के बाद सरफराज हल्के कदमों से राजकोट में पेवेल‍ियन की ओर लौटे, फ‍िर चुपचाप काफी देर तक अकेले ही बैठे रहे. सरफराज ने अपना सिर पकड़ लिया, क्योंकि पहले मैच में इस तरह से उनकी पारी का अंत होगा. उन्होंने खुद भी नहीं सोचा था.

वैसे सरफराज क‍िस कदर इस पारी में हावी थे इस बात का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं क‍ि जब जडेजा 84 रनों पर थे, तब सरफराज क्रीज पर आए. वहीं जडेजा के 15 रन बनाने में सरफराज ने 4 गुना ज्यादा रन यानी 62 रन ठोक दिए. सरफराज के रन आउट होने के बाद जडेजा ने एक पोस्ट कर उनसे पब्ल‍िकली माफी मांगी. 

सरफराज के पिता हुए डेब्यू देख भावुक, पत्नी भी रोई 

Advertisement

सरफराज खान का डेब्यू मैच देखने के लिए पिता नौशाद खान और उनकी पत्नी रोमाना जहूर राजकोट पहुंचे. ये पल देखने लायक था. रोमाना बुर्का पहनकर मैदान में पहुंची, जैसे ही सरफराज को डेब्यू कैप दी गई. वह भावुक हो गईं. इस पर सरफराज ने प्यार से रोमाना के आंसू पोंछे.

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma Vs England, Rajkot Test: 218 दिनों बाद आया रोहित शर्मा का टेस्ट शतक, एमएस धोनी को भी पछाड़ा, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

वहीं सरफराज के पिता नौशाद खान ने सरफराज की टेस्ट कैप को प्यार से चूम लिया, उनके आंसू छलक गए. सरफराज के पिता मैदान पर काफी भावुक हो गए थे. इसके बाद रोहित ने भी ढांढस बंधाया, उनके गले भी लगे,  नौशाद कमेंट्री बॉक्स में भी गए. सरफराज खान को अन‍िल कुंबले ने डेब्यू कैप पहनाई. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को दिनेश कार्तिक ने टेस्ट कैप सौंपी. राजकोट टेस्ट सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को डेब्यू टेस्ट मैच रहा. सरफराज भारत के 311वें और जुरेल 312वें टेस्ट खिलाड़ी बने.

राजकोट टेस्ट में सरफराज ने की इस रिकॉर्ड की बराबरी 

राजकोट में भारत और इंग्लैंड की पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरे मैच का आज (15 फरवरी) पहला द‍िन था. पहले दिन राजकोट टेस्ट के हीरो कप्तान रोहित शर्मा (131), रवींद्र जडेजा (110 नाबाद), सरफराज खान (62) रहे. अपनी डेब्यू पारी के दौरान सरफराज खान ने जमकर रंग में द‍िखे, उन्होंने महज 48 गेंदों में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान सरफराज ने डेब्यू मैच में इतने रन बनाकर हार्द‍िक पंड्या के रिकॉर्ड की बराबरी की. हार्द‍िक ने भी डेब्यू मैच में इतने ही रन बनाए थे. 

Advertisement

सरफराज की पारी देख खुशी से झूमीं पत्नी रोमाना 

जैसे ही सरफराज ने अपना अर्धशतक पूरा किया, इसके बाद उनकी पत्नी रोमाना का र‍िएक्शन देखने लायक था. सरफराज के पिता ने इस दौरान फ्लाइंग KISS दीं. हालांकि सरफराज 62 रन की पारी में बेहद दुर्भाग्यशाली तरीके से रन आउट हुए. उन्होंने 66 गेंदों की पारी में 9 चौके और 1 छक्का जड़ा. इसके बाद रोहित शर्मा बहुत गुस्सा हो गए, उन्होंने गुस्से में अपनी कैप पटक दी. 

ऐसा रहा राजकोट टेस्ट का पहला दिन 

भारत ने इंग्लैंड की तर्ज पर बैजबॉल स्टाइल में शुरुआत की. लेकिन फ‍िर एक के बाद एक व‍िकेट ग‍िरते चले गए. भारत को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा, जो 10 रन पर मार्क वुड की गेंद पर जो रूट को कैच थमा बैठे. इसके ठीक बाद शुभमन ग‍िल भी 0 पर मार्क वुड का श‍िकार बन गए. फ‍िर रजत पाटीदार भी 5 रन बनाकर आउट हो गए. रजत जब आउट हुए तो भारत का स्कोर 33-3 था.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG Score 3rd Test Day: रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा का शतक, सरफराज खान की डेब्यू फिफ्टी... राजकोट टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड पर हावी रहा भारत

इसके बाद रोहित और जडेजा के बीच चौथे व‍िकेट के ल‍िए 204 रनों की पार्टनरश‍िप हुई. रोह‍ित शर्मा 131 रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर आउट हुए. रोह‍ित जब आउट हुए तब भारत का स्कोर 237 रन था. द‍िन का खेल खत्म होने तक भारत ने 86 ओवर्स में 326/5 का स्कोर खड़ा किया.

Advertisement

इस दौरान रवींद्र जडेजा (110 रन नॉट आउट) और नाइट वॉचमैन कुलदीप यादव (1 रन) पर नाबाद लौटे. इंग्लैंड टीम के सबसे सफल गेंदबाज मार्क वुड रहे, ज‍िन्हें 3 विकेट मिले. वैसे ये वुड ही थे, ज‍िन्होंने सरफराज को रन आउट किया. 

इंग्लैंड की राजकोट टेस्ट के लिए प्लेइंग XI: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन

मैच के लिए भारत की प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रन से जीता)
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम  (भारत 106 रन से जीता)
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला

Live TV

Advertisement
Advertisement