Rohit Sharma vs England in Rajkot Test: 33 रन पर 3 विकेट, फिर 237 पर 4 विकेट... ये राजकोट टेस्ट के पहले दिन की एक लाइन में कहानी है. रोहित शर्मा ने राजकोट में एक बार दिखा दिया कि वो टीम इंडिया के सबसे बड़े संकटमोचक हैं. आज (15 फरवरी) अपनी शतकीय पारी के दौरान उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों के बनाए गए दलदल से भारतीय टीम को संकट से बाहर निकाला. इस दौरान उनको रवींद्र जडेजा का भी जबरदस्त साथ मिला. वहीं उन्होंने कई नए रिकॉर्ड्स में अपने नाम किए.
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला से राजकोट में शुरू हुआ. मैच में टॉस रोहित शर्मा ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लगा रोहित का पहले बल्लेबाजी का फैसला बैकफायर कर गया, जब भारत ने तीन विकेट 33 रन पर गवां दिए. पर यहीं से रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा संकटमोचक बन गए. दोनों ने भारतीय टीम को भंवर से बाहर निकाला.
DO NOT MISS
— BCCI (@BCCI) February 15, 2024
🎥 That Moment when captain @ImRo45 brought up a fine 💯 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/FM0hVG5pje#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/MtK2wm89CQ
इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा (131) ने शानदार शतकीय पारी खेली. रोहित ने अपना 11वां टेस्ट शतक जड़ा. जो 10 पारियों के बाद आया. इससे पहले रोहित ने अपना आखिरी टेस्ट शतक जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा था. यह टेस्ट मैच यशस्वी जायसवाल का डेब्यू मैच था.
36 साल के रोहित शर्मा ने 218 दिनों के बाद अपना टेस्ट शतक जड़ा. वहीं इस मैच में रोहित शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी को भी छक्के मारने के मामले में पीछे छोड़ दिया. महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट मैचों में कुल 78 छक्के जड़े थे. वहीं हिटमैन अब तक टेस्ट क्रिकेट में कुल 80 छक्के जड़ चुके हैं.
रोहित शर्मा ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 3 छक्के लगाए. वैसे भारत की तरफ से सर्वाधिक छक्के उड़ाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है. इस विस्फोटक ओपनर ने अपने टेस्ट करियर में कुल 90 छक्के जड़े थे.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड फिलहाल बेन स्टोक्स के नाम है. उन्होंने अब तक 128 छक्के लगाए हैं, जबकि बैजबॉल के जनक ब्रैंडन मैक्कुलम ने 107 छक्के जमाए थे.
रोहित शॉर्ट बॉल पर हुए आउट
हालांकि रोहित की पारी का अंत 131 रन पर हुआ. जिन्हें मार्क वुड ने शॉर्ट बॉल पर अंग्रेज कप्तान बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट करवाया. रोहित ने अपनी पारी के दौरान 196 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के जड़े.
रोहित को मिला किस्मत का साथ, जो रूट ने कैच छोड़ा
कप्तान रोहित शर्मा ने शुरुआती झटकों के बाद जूझते हुए भारतीय पारी संभाली. रोहित के इस शतक को बेदाग नहीं कहा जा सकता. जब वह 27 रन पर थे, तब पहले स्लिप पर खड़े जो रूट ने टॉम हार्टले की गेंद पर उनका कैच छोड़ा था. इंग्लैंड के लिए यह कैच इतना महंगा पड़ा कि रोहित ने मैच की तस्वीर ही बदल दी.
भारत ने की तेज शुरुआत, फिर गिरे लगातार विकेट
भारत ने इंग्लैंड की तर्ज पर बैजबॉल स्टाइल में शुरुआत की. लेकिन फिर एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए. भारत को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा, जो 10 रन पर मार्क वुड की गेंद पर जो रूट को कैच थमा बैठे. इसके ठीक बाद शुभमन गिल भी 0 पर मार्क वुड का शिकार बन गए. फिर रजत पाटीदार भी 5 रन बनाकर आउट हो गए. रजत जब आउट हुए तो भारत का स्कोर 33-3 हुआ था.
इसके बाद रोहित और जडेजा के बीच चौथे विकेट के लिए 204 रनों की पार्टनरशिप हुई. रोहित शर्मा 131 रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर आउट हुए. रोहित जब आउट हुए तब भारत का स्कोर 237 रन था.
टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के
90 - वीरेंद्र सहवाग
80- रोहित शर्मा
78 - एमएस धोनी
69 - सचिन तेंदुलकर
61*-रविन्द्र जड़ेजा
61-कपिल देव
💯! 👍 👍
— BCCI (@BCCI) February 15, 2024
Captain leading from the front & how! 🙌 🙌
Well played, Rohit Sharma 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/FM0hVG5pje#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/BAfUCluE2H
भारत Vs इंग्लैंड मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में सर्वाधिक टेस्ट शतक
4 - सुनील गावस्कर
3- विजय मर्चेंट
3- मुरली विजय
3- केएल राहुल
3- रोहित शर्मा
रोहित के कुल 47 इंटरनेशनल शतक
वैसे रोहित का इंग्लैंड के खिलाफ यह 47वां इंटरनेशनल शतक है. टेस्ट में उनके 11 शतक हैं. वहीं वनडे में उनके नाम 31 शतक हैं. इसके अलावा रोहित T20I में भी पांच शतक जड़ चुके हैं.
इंग्लैंड की राजकोट टेस्ट के लिए प्लेइंग XI: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन
मैच के लिए भारत की प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रन से जीता)
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम (भारत 106 रन से जीता)
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला