scorecardresearch
 

Ind Vs SA, Rohit Sharma: अफ्रीका दौरे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, प्रैक्टिस के दौरान रोहित को लगी चोट

टेस्ट टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा को मुंबई में प्रैक्टिस के दौरान हाथ पर बॉल लग गई है. भारतीय टीम को 16 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होना है.

Advertisement
X
Rohit Sharma (PTI)
Rohit Sharma (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रैक्टिस सेशन के दौरान रोहित के हाथ में लगी बॉल
  • टेस्ट टीम के उप-कप्तान बनाए गए हैं रोहित शर्मा

Ind Vs SA, Rohit Sharma: साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. मुंबई में भारतीय टीम के कई खिलाड़ी प्रैक्टिस करने में जुट गए हैं और इसी दौरान टेस्ट टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा को चोट लग गई है. प्रैक्टिस सेशन के दौरान रोहित शर्मा के हाथ पर चोट लगी है. 

Advertisement

एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को मुंबई में जब टीम के कई खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे थे. तब रोहित शर्मा भी बल्लेबाजी करने आए, तभी टीम इंडिया के थ्रो-डाउन एक्सपर्ट रघु की एक बॉल पर रोहित शर्मा के हाथ पर चोट लग गई.

थ्रो-डाउन से निकली बॉल सीधे रोहित शर्मा के ग्लव्स में जा लगी जिसके बाद वह दर्द से कराह उठे. रोहित शर्मा ने इसके कुछ देर तक बैटिंग की, लेकिन वह बाद में बल्लेबाजी नहीं कर पाए. 
 

बता दें कि साउथ अफ्रीका दौरे के लिए अभी तक टेस्ट टीम का ऐलान हुआ है, अजिंक्य रहाणे की जगह इस बार रोहित शर्मा को उप-कप्तान बनाया गया है. 

 

टीम इंडिया 16 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो सकती है, उससे पहले टीम तीन-चार दिन के क्वारनटीन में है. यहां से रवाना होने के बाद भी टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका में कुछ दिन क्वारनटीन में रहना होगा. साउथ अफ्रीका में भारत का पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होना है. 

Advertisement

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया की टेस्ट टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज 


 

 

Advertisement
Advertisement