टीम इंडिया अभी बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है, जहां वह 0-2 से पिछड़ गई है. 3 मैच की वनडे सीरीज के बाद भारत को 2 मैच की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है. लेकिन इस बीच एक चिंता का विषय यह है कि कप्तान रोहित शर्मा अपने अंगूठे में चोट लगवा बैठे हैं. रोहित शर्मा तीसरा वनडे नहीं खेल पाएंगे, सवाल है कि क्या वह टेस्ट सीरीज से भी बाहर होंगे?
भारत-ए के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को बांग्लादेश के खिलाफ 14 दिसंबर से चटगांव में होने वाले टेस्ट के लिए चोटिल कप्तान रोहित शर्मा के कवर के तौर पर बुलाया जा सकता है. बाएं हाथ के अंगूठे की हड्डी खिसकने के कारण रोहित टेस्ट सीरीज से बाहर रहेंगे.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘अभिमन्यु ईश्वरन ने ए टेस्ट सीरीज में लगातार दो शतक जमाए हैं. वह सिलहट में दूसरा ए टेस्ट पूरा होने के बाद चटगांव में दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे.’
ईश्वरन ने पहले ए टेस्ट में 141 रन बनाए और दूसरे में 157 रन बनाए हैं. माना जा रहा है कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारतीय पारी की शुरुआत शुभमन गिल और कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ही करेंगे. जबकि बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार या उमरान मलिक चोटिल मोहम्मद शमी की जगह ले सकते हैं.
बता दें कि घुटने के ऑपरेशन के बाद एक भी मैच नहीं खेल सके हरफनमौला रवींद्र जडेजा सीधे टेस्ट खेलेंगे. अक्षर पटेल टीम में हैं और सौरभ कुमार को बैकअप के तौर पर ए टीम से बुलाया जा सकता है. सूर्यकुमार यादव इस सत्र में मुंबई के लिये रणजी खेलने की पुष्टि कर चुके हैं.
• पहला टेस्ट- 14-18 दिसंबर, चटगांव
• दूसरा टेस्ट- 22-26 दिसंबर, ढाका
बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव.