पाकिस्तान पर मिली 124 रनों की जीत की नींव ओपनरों ने रखी. चोट के बाद वापसी कर रहे ओपनर रोहित शर्मा ने शानदार सुलझी हुई पारी खेली, रोहित ने 91 रन बनाए. और शिखर धवन के सात शतकीय साझेदारी की.
और फिर छा गया शर्मा जी का लड़का...
रोहित शर्मा ने 91 रन बनाए तो एक बार फिर सोशल मीडिया पर शर्मा जी का लड़का वाला जोक वायरल होने लगा. हाल ही में आए कई बोर्ड्स के रिजल्ट से यह लोगों के दिमाग में बसा हुआ था. सभी ने कहा कि एक बार फिर 90 से ज्यादा फीसदी पाकर शर्मा जी के लड़के ने मिसाल कायम की.
वीरु ने भी किया ट्वीट..
वीरेंद्र सहवाग ने भी रोहित शर्मा की पारी पर ट्वीट किया कि शर्मा जीके बाद बैटिंग करने आए युवराज सिंह, और इतना पेला कि पाकिस्तान का धागा खोल दिया.
Sharma ji ke baad batting karne aaye Yuvraj Singh.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 4, 2017
Itna pela ki Pakistan ka dhaaga khol diya.#INDvPAK
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के चौथे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 124 रन से हरा दिया. 289 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 33.4 ओवर में 164 रन ही बना सकी. आखिरी बैट्समैन खेलने ही नहीं आया. जिसके बाद भारत ने ये मैच जीत लिया. भारत की ओर उमेश यादव ने 3/30 विकेट तो रवींद्र जडेजा ने 2/43 और हार्दिक पंड्या ने भी 2/43 विकेट लिए. भुवनेश्वर को 1/23 विकेट मिला.
इससे पहले भारत ने 48 ओवर में 319/3 रन बनाए थे. पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को शिखर धवन और रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 147 बॉल पर 136 रन की पार्टनरशिप की.भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 91, विराट कोहली ने 81*, शिखर धवन ने 68 और युवराज सिंह ने 53 रन की इनिंग खेली.हार्दिक पंड्या ने केवल 6 बॉल की अपनी इनिंग में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 20* रन बनाए.