Rohit Sharma Future after IPL auction 2024: आईपीएल 2024 का मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को संपन्न हुआ, सभी आईपीएल टीम के मालिकों ने जमकर पानी की तरह पैसा बहाया. ऑक्शन के बाद अब सवाल उठने लगा कि क्या ट्रेड विंडो खुलने के बाद मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस टीम से अलग हो सकते हैं. अब इसी पूरे मसले पर एक बड़ा अपडेट आया है.
क्रिकेट वेबसाइट 'क्रिकबज' को मुंबई इंडियंस के से जुड़े अधिकारी ने बताया कि रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह को लेकर फालतू की रिपोर्ट्स मीडिया में चल रहीं हैं. वे कहीं नहीं जा रहे हैं और इन सभी खिलाड़ियों को मुंबई की टीम अपने साथ ही रखेगी.
इस अधिकारी ने यह भी कहा कि हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाने का फैसला करने से पहले सभी खिलाड़ियों की सहमति ली गई थी, इसमें खुद रोहित भी शामिल थे. इसलिए बाकी सभी चीजें बेकार हैं. हर एक खिलाड़ी ने इस फैसले पर सहमति जताई है.
पंड्या के कप्तान बनते ही उठे थे रोहित के फ्यूचर पर सवाल
मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटन्स की टीम से हार्दिक पंड्या को ट्रेड किया, वो अब मुंबई की कप्तानी भी करेंगे. पंड्या जैसे ही ट्रेड हुए थे उसके बाद से मीडिया में ऐसी कई रिपोर्ट्स सामने आई थी कि वो मुंबई के कप्तान बन सकते हैं. रोहित को जब कप्तानी से हटाया गया तो इसकी घोषणा भी मुंबई इंडियंस ने खुद की, रोहित को ऐसा करने का मौका नहीं दिया. इसके बाद तो कई फैन्स भड़क उठे.
2013 से मुंबई की कप्तानी करते हुए रोहित ने मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल चैंपियन बनाया था. जिस तरह रोहित से कप्तानी ली गई, उसके बाद से ही कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई कि रोहित शर्मा को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ट्रेड करना चाहती है. इन्हीं सब मुद्दों पर अब फ्रेंचाइजी के इस अधिकारी ने पूर्ण विराम लगा दिया.
वहीं भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी एस बद्रीनाथ ने तो सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था. इसमें रोहित चेन्नई सुपरकिंग्स की टीशर्ट पहने दिख रहे थे. इसमें उन्होंने लिखा था कि अगर ऐसा हो जाए तो कैसा होगा.
What If 🤔 #MI #CSK #IPL2024 pic.twitter.com/wmrIauLv4U
— S.Badrinath (@s_badrinath) December 16, 2023
क्या है आईपीएल की ट्रेड विंडो का रूल
कई मीडिया रिपोर्टों में यह बात कही गई है कि बुधवार (20 दिसंबर) को ट्रेड विंडो खुलने के बाद कुछ खिलाड़ी अलग-अलग फ्रेंचाइजी में ट्रेड करना चाह रहे हैं. आईपीएल के नियमों के मुताबिक, लीग शुरू होने से 30 दिन पहले तक विंडो खुली रहेगी. चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स ऐसी फ्रेंचाइजी हैं जो कथित तौर पर एमआई खिलाड़ियों को अपनी टीम में करना चाह रही हैं, इनमें रोहित भी शामिल हैं.
हालांकि चेन्नई ने इस तरह की खबरों को खारिज कर दिया. फ्रेंचाइजी के सीईओ काशी विश्वनाथन ने नीलामी के बीच में इस वेबसाइट को बताया,'सैद्धांतिक रूप से हम खिलाड़ियों का ट्रेड नहीं करते हैं और हमारे पास मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेड करने के लिए खिलाड़ी भी नहीं हैं. हमने उनसे संपर्क नहीं किया है और हमारा इरादा भी नहीं है.' उन्होंने उन मीडिया रिपोर्टों को बकवास बताया कि चेन्नई टीम एमआई खिलाड़ियों को व्यापार करना चाह रही है.
क्या रोहित का खराब फॉर्म बना कप्तानी से हटाने की वजह
रोहित का आईपीएल के दो सीजन का फॉर्म बहुत खराब रहा है. रोहित ने 2023 आईपीएल में 16 मैचों में 20.75 के एवरेज और 132.80 स्ट्राइक रेट से 332 रन बनाए. वहीं 2022 में उन्होंने 19.14 के एवरेज और 120.18 के स्ट्राइक रेट से 14 मैचों में 268 रन बनाए. एवरेज के मामले में रोहित के फॉर्म में निश्चित तौर पर गिरावट देखने को मिली है.
रोहित के मामले में सुनील गावस्कर ने Star Sports से कहा था, हमें सही और गलत में नहीं जाना चाहिए. लेकिन, उन्होंने जो निर्णय लिया है वह टीम के फायदे के लिए है. पिछले दो सालों में, रोहित का योगदान बल्ले से भी थोड़ा कम हुआ है, पहले यही रोहित बड़ा स्कोर करते थे. पिछले 2023 छोड़कर दो सालों में वो 9 या नंबर 10 पर रहे और आखिरी साल में उन्होंने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया.