भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को आने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उप कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. हालांकि, एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली चयन समिति ने इस दौरे पर किसी भी खिलाड़ी को भारतीय टीम का उपकप्तान नहीं चुना है.
BCCI ने कहा- अभी नहीं की है आधिकारिक घोषणा
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अंग्रेजी अखबार डेक्कन क्रॉनिकल से बात करते हुए कहा, "चयनकर्ताओं ने किसी भी खिलाड़ी के नाम की घोषणा बतौर उपकप्तान नहीं की है. हालांकि, उन्होंने आपस में इस बात पर चर्चा की है और नाम का ऐलान जरूरत पड़ने पर ही किया जाएगा." देवांग गांधी और एम.एस.के प्रसाद इंग्लैंड जाएंगे, मगर तीसरे चयनकर्ता सरनदीप सिंह भारत में ही रहेंगे.
टी20 की कप्तानी के लिए भी आया था रोहित का नाम
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल का तीसरा खिताब अपने नाम किया है. रोहित ने टीम के लिए बल्लेबाजी के साथ कप्तानी में भी अहम किरदार निभाया है. आईपीएल में रोहित की कप्तानी को देखते हुए उनको भारतीय टीम के टी20 फॉर्मेट के लिए कप्तानी देने की खबरे सामने आने लगी थी.
रोहित ने भी भारतीय टी20 टीम की कप्तानी के बारे में कहा था "अगर उनको यह मौका मिलता है, तो वह इस मौके को बखूबी निभाना चाहेंगे." भारतीय टीम की कप्तानी की राह अभी रोहित से दूर ही नजर आती है लेकिन वह उप कप्तानी की जिम्मेदारी अच्छे से निभा सकते हैं.