बल्लेबाजों को मैदान पर बल्ले से जबरदस्त स्ट्रोक लगाते आपने जरूर देखा होगा पर कुछ क्रिकेटर मैदान से इतर जुबानी स्ट्रोक लगाने में भी माहिर होते हैं. इसका बेहतरीन नमूना पेश करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा की तारीफ में कहा है कि वह बैटिंग के मिस इंडिया हैं. IPL-8 में MI के लिए खेलेंगे तेंदुलकर!
गंभीर ने ये बात मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की 65 गेदों की नाबाद 98 रन की पारी के संदर्भ में कही. हालांकि इस मुकाबले में गंभीर की अर्धशतकीय पारी के बूते कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत हुई थी. ...जब धोनी ने की नेहरा की तारीफ
एक कॉलम में गंभीर ने लिखा, 'मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने बेहतरीन खेल दिखाया. वह फिल्डरों के बीच से वैसे ही गैप ढूंढ ले रहे थे जैसे किसी व्यस्त रोड पर आसानी से रोल्स रॉयस चला रहे हों.'
उन्होंने आगे लिखा, 'एक लेखक ने वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर कार्ल हूपर की बल्लेबाजी की खूबसूरती के बारे में लिखा था कि अगर बैटिंग एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट हो तो हूपर मिस वर्ल्ड होंगे. मैं कहता हूं कि रोहित बहुत ही आसानी से मिस इंडिया होंगे.'
आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन के पहले मुकाबले में एक वक्त पर मुंबई की हालत बेहद ही खास्ता थी. टीम ने मात्र 37 रन पर तीन विकेट खो दिए थे. लेकिन रोहित ने धीमी पिच पर 12 चौकों की मदद से नाबाद 98 रन की पारी खेल अपनी टीम को सम्मानजक स्थिति में पहुंचाया.