scorecardresearch
 

Rohit Sharma, Ind Vs Wi T20: हर्षा भोगले ने बॉल को लात मारने पर पूछा सवाल, तो ऐसा रहा रोहित शर्मा का रिएक्शन

कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के दौरान बॉल को लात मारी तो ये एक चर्चा का विषय बन गया. रोहित ने ऐसा भुवनेश्वर कुमार के कैच छोड़ने के बाद किया था. मैच के बाद कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी उनसे इसपर सवाल किया.

Advertisement
X
Harsha Bhogle, Rohit Sharma (Pic)
Harsha Bhogle, Rohit Sharma (Pic)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत-वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरा टी-20 मैच
  • टीम इंडिया ने मैच और सीरीज़ दोनों जीते

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच शुक्रवार को कोलकाता में दूसरा टी-20 मुकाबला खेला गया. टीम इंडिया ने इस मैच में जीत हासिल कर सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. टीम इंडिया जब फील्डिंग कर रही थी, उस वक्त प्लेयर्स से दो-तीन कैच भी छूटे. एक कैच भुवनेश्वर कुमार से भी छूटा, जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने गुस्से में बॉल को ही लात मार दी. 

Advertisement

मैच के बाद जब प्रेजेंटेशन सेरेमनी हो रही थी, उस वक्त कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी रोहित शर्मा से मज़ाक में इस सवाल को पूछा. जिसपर रोहित शर्मा हंस दिए. 

क्लिक करें: अहम मौके पर भुवनेश्नर ने छोड़ा कैच, गुस्से में रोहित ने मारी बॉल को लात 

दरअसल, हर्षा भोगले ने सवाल किया कि क्या आज फील्डिंग में कुछ कमी दिखी, जिसपर रोहित शर्मा ने कहा कि हां, हम फील्डिंग में कुछ ढीले थे. लेकिन हम कोशिश करेंगे कि आगे चलकर इस तरह की गलतियों को कम करने की कोशिश करें, क्योंकि हमारी गिनती बेस्ट फील्डिंग साइड में होती है.

हर्षा भोगले ने इसी के साथ कहा कि आज कप्तान ने खुद भी बॉल को किक मारी थी, जिसपर रोहित शर्मा हंस दिए. 

यहां क्लिक कर इंटरव्यू देखें...

Advertisement

रोहित ने कब मारी थी बॉल को लात?

बता दें कि जब भुवनेश्वर कुमार पारी का 16वां ओवर डाल रहे थे, उस वक्त उन्होंने रॉवमैन पावेल का एक कैच छोड़ दिया था. बॉल काफी ऊपर गई थी और भुवनेश्वर कुमार अपनी ही बॉल पर कैच पकड़ने की कोशिश में थे. लेकिन वह कैच पकड़ नहीं पाए.

साथ में खड़े रोहित शर्मा इससे निराश दिखे और उन्होंने तुरंत ही बॉल को लात मार दी. रोहित शर्मा के बॉल पर लात मारने से टीम इंडिया को घाटा भी हुआ, क्योंकि बॉल कुछ दूर चली गई और इतने में वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाजों ने एक रन एक्स्ट्रा ले लिया था.

आपको बता दें कि कोलकाता में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रनों का स्कोर बनाया, जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम तेजी से स्कोर की ओर बढ़ रही थी. लेकिन भारतीय बॉलर्स की डेथ ओवर्स में बेहतरीन बॉलिंग के दम पर वेस्टइंडीज़ 8 रन पीछे ही रह गई.

 

Advertisement
Advertisement