India Vs Pakistan: एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ. टीम इंडिया ने यहां टॉस भले ही हारा हो, लेकिन पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा और केएल राहुल ने ऐसा तूफान मचाया कि पाकिस्तान की हालत खराब कर दी. दोनों बल्लेबाजों ने शुरुआती पांच ओवर में ही टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया.
रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच 5.1 ओवर में 54 रनों की साझेदारी हुई. इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने शुरुआत में ही चार छक्के और चार चौके जड़ दिए थे. कप्तान रोहित शर्मा छठे ओवर की पहली बॉल पर अपना कैच थमा बैठे, रोहित ने सिर्फ 16 बॉल में 28 रन बनाए. रोहित की इस पारी में 3 चौके, 2 छक्के शामिल रहे.
मैच के लाइव अपडेट्स के लिए क्लिक करें
रोहित शर्मा और केएल राहुल ने किस तरह की बैटिंग
• पहला ओवर- 11-0
• दूसरा ओवर- 20-0
• तीसरा ओवर- 34-0
• चौथा ओवर- 46-0
• पांचवां ओवर- 54-0
Rohit Sharma madness in the Powerplay tonight. pic.twitter.com/IpygIdoT84
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 4, 2022
पाकिस्तान के खिलाफ हुए इस मैच में टीम इंडिया ने पावरप्ले (6 ओवर) में 1 विकेट खोकर 62 रन बनाए. टी-20 इंटरनेशनल में भारत का पाकिस्तान के खिलाफ पावरप्ले में यह बेस्ट स्कोर है.
नसीम शाह पर हुआ जमकर अटैक
भारत के खिलाफ पिछले मैच में डेब्यू करने वाले 19 साल के नसीम शाह की काफी तारीफ हुई थी, लेकिन इस मैच में टीम इंडिया के ओपनर्स ने उनपर काफी अटैक किया. नसीम शाह ने अपने शुरुआती दो ओवर में ही 25 रन लुटवा दिए. राहुल और रोहित की जोड़ी ने उनके खिलाफ 1 चौका और 3 छक्के जड़े.
धीमी बैटिंग के लिए हुई थी आलोचना
बता दें कि पिछले मुकाबलों में केएल राहुल समेत अन्य कुछ बल्लेबाजों की धीमी बल्लेबाजी को लेकर आलोचना हुई थी. लेकिन इस मैच में दोनों बल्लेबाजों माहौल ही पलट दिया. केएल राहुल ने इस मैच में 20 बॉल में 28 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 2 छक्के शामिल रहे. केएल राहुल भी 7वें ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे, दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम को तेज़ शुरुआत दिलवाई लेकिन खुद बड़ा स्कोर नहीं बना पाए.