scorecardresearch
 

Rohit Sharma, IND Vs WI: रोहित शर्मा नए चैप्टर के लिए तैयार, तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘अब इंतजार नहीं कर सकता’

व्हाइट बॉल फॉर्मेट के नए कप्तान रोहित शर्मा नई शुरुआत करने जा रहे हैं. फुलटाइम कैप्टन बनने और चोट से ठीक होने के बाद रोहित शर्मा पहली बार टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे.

Advertisement
X
Rohit Sharma (Instagram)
Rohit Sharma (Instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मिशन वनडे के लिए तैयार कप्तान रोहित
  • इंस्टाग्राम पर पोस्ट की ताज़ा तस्वीर

Rohit Sharma, IND Vs WI: भारत और वेस्टइंडीज़ (Ind Vs WI) के बीच वनडे सीरीज़ शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं. ये सीरीज़ काफी खास है, क्योंकि टीम इंडिया के नए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने एक क्रिकेट करियर के नए अध्याय की शुरुआत करने जा रहे हैं. विराट कोहली के कप्तानी से हटने के बाद रोहित ही अब टीम इंडिया के नए सरताज हैं. 

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ शुरू होने जा रही वनडे सीरीज़ से पहले रोहित शर्मा ने एक तस्वीर पोस्ट की है. जिसमें उन्होंने कहा है कि शुरुआत करने के लिए अब इंतज़ार नहीं कर सकता. रोहित शर्मा ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह अपना टी-शर्ट का नंबर 45 दिखा रहे हैं. 

रोहित शर्मा के इस पोस्ट पर लाखों लोगों के लाइक आए हैं, जबकि मुंबई इंडियंस ने भी कमेंट किया है. मुंबई इंडियंस ने अपने कमेंट में लिखा है कि सुपर-हिट शो लोड हो रहा है. 

Advertisement


गौरतलब है कि रोहित शर्मा को साउथ अफ्रीका दौरे से पहले ही वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था, उससे पहले वह टी-20 कप्तान के रूप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज़ खेल चुके थे. ऐसे में अब वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने जा रही टी-20 और वनडे सीरीज रोहित के फुल टाइम व्हाइट बॉल कैप्टन बनने के बाद पहली बड़ी परीक्षा है. 

रोहित शर्मा के सामने आते ही दो बड़ी चुनौतियां हैं, क्योंकि इसी साल टी-20 वर्ल्डकप होना है और अगले साल वनडे वर्ल्डकप होना है. ऐसे में कैसे रोहित शर्मा आईपीएल के अपने कप्तानी के अनुभव को टीम इंडिया में लाते हैं और कोच राहुल द्रविड़ के साथ नई टीम और अलग रणनीति तैयार करते हैं, इसी पर क्रिकेट फैन्स की नज़रें टिकी हैं. 

 

 

Advertisement
Advertisement