रेड बॉल क्रिकेट में भारतीय टीम का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. टीम इंडिया को पहले अपने घर पर न्यूजीलैंड के हाथों तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-3 से करारी हार का सामना करना पड़ा. फिर उसे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 में 1-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी. पिछले 8 में से छह टेस्ट हारने के चलते भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के मौजूदा चक्र के फाइनल में भी नहीं पहुंच सकी.
क्या रोहित शर्मा इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाएंगे?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और वो 5 पारियों में 31 रन ही बना सके थे. हिटमैन रोहित ने खराब फॉर्म के चलते खुद को सिडनी टेस्ट से बाहर रखने का फैसला किया था. फिर रोहित रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलने उतरे, जहां वो जम्मू-कश्मीर के खिलाफ दोनों पारियों को मिलाकर 31 रन बनाए थे.
अब भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने रेड बॉल क्रिकेट में भविष्य की योजना बनाना शुरू कर दिया है. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा की अब टेस्ट टीम में जगह बननी मुश्किल है. रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा को जून महीने में शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे के लिए चुने जाने की संभावना नहीं है.
इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया है, 'जसप्रीत बुमराह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए वापस आ सकते हैं और फिर इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम का नेतृत्व कर सकते हैं क्योंकि रोहित शर्मा को फिर से टेस्ट के लिए चुने जाने की संभावना नहीं है.'
इस रिपोर्ट में आगे कहा गया, 'ऐसा समझा जाता है कि बुमराह को चैम्पियंस ट्रॉफी से इसलिए बाहर रखा गया क्योंकि उन्होंने अभी तक पूरी क्षमता से गेंदबाजी शुरू नहीं की है. मामले की जानकारी रखने वालों का कहना है कि इतने कम समय में मैच फिट होना बहुत मुश्किल था.'
जसप्रीत बुमराह ने अब तक तीन टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की है, जिसमें टीम एक में जीत और दो में हार मिली. बुमराह ने सबसे पहले 2022 में बर्मिंघम टेस्ट में कप्तानी की थी, तब रोहित शर्मा कोविड से जूझ रहे थे. भारत मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ वो टेस्ट हार गया था, लेकिन बुमराह ने एक अच्छे कप्तान होने के संकेत दिए. फिर बुमराह ने नवंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में कप्तानी करते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई. बुमराह ने पिछले महीने सिडनी टेस्ट में भी कप्तानी का दायित्व संभाला, जिसमें भारतीय टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी.
रोहित ने रिटायरमेंट पर कही थी ये बात
रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ही 38 साल के हो जाएंगे. सिडनी टेस्ट के दौरान रोहित शर्मा ने ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स से बात की थी. इस दौरान रोहित ने साफ कर दिया था कि वो अभी रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं. रोहित ने कहा था, 'मैं जल्द रिटायर नहीं होने वाला हूं. मैंने सिर्फ इसलिए इस मुकाबले से हटने का फैसला किया क्योंकि रन नहीं बन रहे थे. मैं कड़ी मेहनत करूंगा और कमबैक करूंगा. अभी रन नहीं बन रहे हैं, लेकिन इस बात की गारंटी नहीं है कि 5 महीने बाद भी रन नहीं बनेंगे.'
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल (2025)
20-24 जून, पहला टेस्ट, हेडिंग्ले
2-6 जुलाई, दूसरा टेस्ट, बर्मिंघम
10-14 जुलाई, तीसरा टेस्ट, लॉर्ड्स
23-27 जुलाई, चौथा टेस्ट, मैनचेस्टर
31 जुलाई-4 अगस्त, पांचवां टेस्ट, द ओवल