वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया ने दमदार शुरुआत की है. गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज़ के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने धमाकेदार पारी खेली. रोहित शर्मा 83 रन बनाकर आउट हुए और अपने शतक से चूक गए. रोहित ने जिस तरह बल्लेबाजी की, उससे लग रहा था कि वह शानदार सेंचुरी जड़ देंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी में 67 बॉल में 83 रन बनाए, इसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. रोहित ने करीब 125 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और श्रीलंका के बॉलर्स को छकाए रखा. भारत की बल्लेबाजी जब शुरू हुई, उसके बाद से ही रोहित शर्मा ने तेजी से रन बटोरने शुरू किए और लगातार बाउंड्री लगाईं.
चोट के बाद वापसी कर रहे थे रोहित शर्मा
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज़ में लगी अंगूठे की चोट के बाद रोहित शर्मा वापसी कर रहे थे. इस साल के आखिर में भारत को घर में ही वनडे वर्ल्ड कप खेल रहा है, ऐसे में रोहित शर्मा से काफी उम्मीदें थीं. रोहित के बल्ले से एक लंबे वक्त से कोई बड़ी पारी नहीं निकली थी. ऐसे में अब कप्तान ने दमदार वापसी के साथ फॉर्म में लौटने का भी ऐलान कर दिया है.
Captain @ImRo45 departs after a fine knock of 83 off 67 deliveries.
Live - https://t.co/MB6gfx9iRy #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/TsA1eBGJiO— BCCI (@BCCI) January 10, 2023
रोहित शर्मा का आखिरी वनडे शतक 19 जनवरी 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था, तब उन्होंने 119 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद रोहित शर्मा वनडे में बड़ी पारी के लिए तरस रहे थे, हालांकि इस शतकीय पारी के बाद रोहित शर्मा ने 12 मैच खेले थे और उनमें 4 अर्धशतक भी जड़े हैं. लेकिन ये इंतजार और बढ़ गया है.
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
• सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 49 शतक
• विराट कोहली- 266 मैच, 44 शतक
• रिकी पोंटिंग- 375 मैच, 30 शतक
• रोहित शर्मा- 236 मैच, 29 शतक
• सनथ जयसूर्या- 445 मैच, 28 शतक
वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक
• सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 49 शतक
• विराट कोहली- 266 मैच, 44 शतक
• रोहित शर्मा- 236 मैच, 29 शतक