मोहम्मद आमिर की बॉल पर लगी चोट से रोहित शर्मा अभी तक उबर नहीं सके हैं. अंगूठे में लगी चोट के कारण वो सोमवार को प्रैक्टिस सेशन में भी नहीं दिखे.
हालांकि इस दौरान पीठ की चोट से परेशान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और पाकिस्तान के खिलाफ चोट की वजह से नहीं खेल सके शिखर धवन ने जरूर नेट्स पर समय बिताए.
इस दौरान रोहित शर्मा अपने होटल के कमरे में आराम करते रहे. उनके अंगूठे का एक्सरे करवाया गया था और वो भाग्यशाली रहे कि रिपोर्ट में कोई फ्रैक्चर नहीं दिखा. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वो श्रीलंका के खिलाफ मैच में उतरेंगे या नहीं लेकिन मैच में उतरने से उनके अंगूठे का दर्द बढ़ सकता है.
भारत पहले ही दो मैच जीत चुका है और फाइनल में पहुंचने के लिए उसे केवल एक मैच जीतना है. साथ ही एक हफ्ते बाद वर्ल्ड टी20 शुरू हो रहा है लिहाजा रोहित को उतार कर रिस्क नहीं लिया जा सकता.
शिखर धवन प्रैक्टिस सेशन के दौरान दिखे जरूर लेकिन उनके कदमों में वो फुर्ती नहीं दिखी जो अक्सर इस बाएं हाथ के धुरंधर के कदमों में दिखती है.
धवन ने कुछ कैच लिए, नाम मात्र की बैटिंग की और मैदान से लौटने वाले आखिरी क्रिकेटर रहे.
अगर धवन के साथ ही रोहित भी मैदान में नहीं उतरते तो इस साल आठ में से सात मैच जीत चुकी टीम इंडिया को अपने दोनों ओपनर्स के बगैर खेलना होगा और यह वर्ल्ड टी20 से पहले ओपनर के रूप में एक नई ओपनिंग जोड़ी की परीक्षा सरीखा होगा. बहुत संभव है कि ऐसी स्थिति में अजिक्य रहाणे के साथ पार्थिव पटेल पारी की शुरुआत करें.