scorecardresearch
 

Most runs in odi cricket: वनडे में रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड, एबी डिविलियर्स को पछाड़ा, इस मामले में सिर्फ कोहली से पीछे!

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों के मामले में अब वह टॉप खिलाड़ियों में शामिल हो चुके हैं और तेज़ी से 10 हजार रनों के करीब पहुंच गए हैं.

Advertisement
X
रोहित शर्मा (File Pic)
रोहित शर्मा (File Pic)

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया की पहले बल्लेबाजी हो रही है और यहां कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के स्टार प्लेयर एबी डिविलियर्स को पछाड़ दिया है. 

रोहित शर्मा अब तेजी से 10 हजार वनडे रनों की तरफ बढ़ रहे हैं और वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में 17वें नंबर पर आ गए हैं. रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 9600 रनों के करीब पहुंच गए हैं, यानी अब वह वनडे क्रिकेट में 10 हजार रनों के करीब भी हैं.

Advertisement

बड़ी पारी से चूक गए रोहित शर्मा

रोहित शर्मा इस बार भी बड़ी पारी खेलने से चूक गए और अच्छी शुरुआत के बावजूद सिर्फ 42 के स्कोर पर आउट हुए. अपनी इस पारी में रोहित शर्मा ने 49 बॉल खेलीं, इनमें उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के जमाए. इस वनडे सीरीज़ में यह दूसरी बार हुआ है जब रोहित शर्मा अच्छी पारी के बाद अपना विकेट गंवा बैठे हैं. 

रोहित शर्मा के वनडे रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने अभी तक 238 मैच की 231 पारियों में 9596 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा का औसत 48.71 का है, अभी तक वह 29 शतक और 47 अर्धशतक जड़ चुके हैं. रोहित शर्मा के नाम वनडे में 263 छक्के और 875 चौके हैं.

तीसरे वनडे की लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें

अब बस विराट कोहली से पीछे...

अगर मौजूदा वक्त में एक्टिव क्रिकेटर्स की बात करें तो रन बनाने के मामले में वह विराट कोहली के बाद दूसरे बल्लेबाज हैं. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में जो भी बल्लेबाज शामिल हैं, उनमें अधिकतर ने संन्यास ले लिया है. सिर्फ विराट कोहली और रोहित शर्मा ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो टॉप-20 में एक्टिव प्लेयर्स हैं. 

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
1.    सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 18426 रन
2.    कुमार संगकारा- 404 मैच, 14234 रन
3.    रिकी पोंटिंग- 375 मैच, 13704 रन
4.    सनथ जयसूर्या- 445 मैच, 13430 रन
5.    महेला जयवर्धने- 448 मैच, 12650 रन
6.    विराट कोहली- 268 मैच, 12588 रन*
7.    इंजमाम उल हक- 378 मैच, 11739 रन
8.    जैक कालिस- 328 मैच, 11579 रन
9.    सौरव गांगुली- 311 मैच, 11363 रन
10.    राहुल द्रविड़- 344 मैच, 10889 रन
11.    एमएस धोनी- 350 मैच, 10773 रन

12.    क्रिस गेल- 301 मैच, 10480 रन
13.    ब्रायन लारा- 299 मैच, 10405 रन
14.    टी. दिलशान- 330 मैच, 10290 रन
15.    मोहम्मद युसूफ- 288 मैच, 9720 रन
16.    एडम गिलक्रिस्ट- 297 मैच, 9619 रन
17.    रोहित शर्मा- 238 मैच, 9596 रन
18.    एबी डिविलियर्स- 228 मैच, 9577 रन

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन  (एक्टिव क्रिकेटर)
•    विराट कोहली- 268 मैच, 12588 रन*
•    रोहित शर्मा- 238 मैच, 9596 रन 

Advertisement

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 18426 रन 
विराट कोहली- 268 मैच, 12588 रन
सौरव गांगुली- 311 मैच, 11363 रन
राहुल द्रविड़- 344 मैच, 10889 रन
एमएस धोनी- 350 मैच, 10773 रन
रोहित शर्मा- 238 मैच, 9596 रन

 

Advertisement
Advertisement