भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है. यहां रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन ही टी20 मैच खेलने हैं. यानी इस दौरे पर भारतीय टीम को 7 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं. ऐसे में इस दौरे पर रोहित के पास वर्ल्ड का दूसरा सिक्सर किंग बनने का आसान मौका है.
दरअसल, वर्ल्ड क्रिकेट में अभी सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर काबिज हैं. उनसे आगे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी हैं. रोहित ने अब तक 400 इंटरनेशनल मुकाबलों में कुल 464 छक्के लगाए हैं.
आफरीदी को पछाड़ने के लिए 13 सिक्स चाहिए
जबकि दूसरे नंबर पर काबिज आफरीदी ने 524 इंटरनेशनल मैचों में 476 छक्के लगाए थे. ऐसे में यदि रोहित शर्मा इंग्लैंड दौरे पर खेले जाने वाले 7 इंटरनेशनल मुकाबलों में 13 छक्के लगाते हैं, तो वह आफरीदी को पछाड़ देंगे. इस तरह रोहित दुनिया के दूसरे सिक्सर किंग बन जाएंगे.
अभी क्रिस गेल ही हैं नंबर-1 सिक्सर किंग
हालांकि 13 छक्के लगाने और आफरीदी को पछाड़ने के बावजूद रोहित शर्मा दुनिया के नंबर-1 सिक्सर किंग बनने से कोसों दूर रहेंगे. इस मामले में अभी वेस्टइंडीज के स्टार प्लेयर और यूनिवर्सल बॉस कहे जाने वाले क्रिस गेल टॉप पर काबिज हैं. गेल ने अब तक 483 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा 553 छक्के लगाए हैं.
सबसे ज्यादा इंटरनेशनल सिक्स (तीनों फॉर्मेट में) लगाने वाले प्लेयर
वनडे में रोहित ने लगाए 245 छक्के
रोहित शर्मा ने अब तक 45 टेस्ट में 3137, 230 वनडे मैचों में 9283 और 125 टी20 मैचों में 3313 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित ने टेस्ट में 64, वनडे में 245 और टी20 मुकाबलों में 155 छक्के लगाए हैं. यदि ओवरऑल टी20 मुकाबलों की बात करें, तो रोहित ने अब कुल 384 टी20 मैच खेले, जिसमें 10163 रन बनाए. इस दौरान कुल 435 छक्के जमाए हैं.