scorecardresearch
 

Most Sixes In T-20 Record: सिर्फ 12 छक्के और! श्रीलंका सीरीज में ये बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास मौका है कि वह अपने नाम कुछ खास रिकॉर्ड कर लें. श्रीलंका के खिलाफ भारत को तीन मैच की टी-20 सीरीज़ खेलनी है, जिसमें रोहित के सामने यह अवसर है.

Advertisement
X
Rohit Sharma (Getty)
Rohit Sharma (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत-श्रीलंका के बीच तीन मैच की टी-20 सीरीज
  • लखनऊ में खेला जाना है पहला टी-20 मुकाबला
  • रोहित शर्मा अपने नाम कर सकते हैं खास रिकॉर्ड

भारत और श्रीलंका के बीच 24 फरवरी से टी-20 सीरीज का आगाज हो रहा है. आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक बन चुकी टीम इंडिया के सामने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखने का मौका होगा. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास भी इस सीरीज़ में कुछ अहम रिकॉर्ड्स अपने नाम करने का मौका होगा. 

Advertisement

रोहित शर्मा अगर 12 छक्के लगा लेते हैं, तब वह टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के (Most Sixes In T20) मारने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. रोहित शर्मा के नाम अभी टी-20 क्रिकेट में 154 छक्के हैं, जबकि मार्टिन गुप्टिल के नाम 165 छक्के हैं. ऐसे में 11 छक्कों से रिकॉर्ड की बराबरी होगी, वहीं 12 छक्के से रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम होगा. रोहित शर्मा के पास ये रिकॉर्ड अपने नाम करने के तीन मैच होंगे. 

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के (इंटरनेशनल)
•    मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) – 112 मैच, 165 छक्के
•    रोहित शर्मा (भारत) – 122 मैच, 154 छक्के
•    क्रिस गेल (वेस्टइंडीज़) – 79 मैच, 124 छक्के
•    इयॉन मोर्गन (इंग्लैंड) – 115 मैच, 120 छक्के
•    एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) – 88 मैच, 113 छक्के

रोहित शर्मा सिर्फ छक्के जड़ने का रिकॉर्ड ही नहीं बल्कि टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं. रोहित शर्मा के अभी टी-20 क्रिकेट में 3263 रन हैं, रोहित को सिर्फ 37 रनों की जरूरत है और वह टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं. 

Advertisement

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन (इंटरनेशनल)
•    मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड)- 112 मैच, 3299 रन
•    विराट कोहली (भारत)- 97 मैच, 3296 रन
•    रोहित शर्मा (भारत)- 122 मैच, 3263 रन
•    पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड)- 100 मैच, 2758 रन
•    एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)- 88 मैच, 2686 रन 

श्रीलंका का भारत दौरा
24 फरवरी- पहला टी-20,लखनऊ
26 फरवरी- दूसरा टी-20, धर्मशाला
27 फरवरी- तीसरा टी-20, धर्मशाला

4-8 मार्च- पहला टेस्ट, मोहाली
12-16 मार्च- दूसरा टेस्ट, बेंगलुरु (डे-नाइट)


 

 

Advertisement
Advertisement