भारत और श्रीलंका के बीच गुरुवार से टी-20 सीरीज़ का आगाज़ हो रहा है. लखनऊ के स्टेडियम में टीम इंडिया पड़ोसी देश के खिलाफ उतरेगी. भारत के कप्तान रोहित शर्मा के पास इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड अपने नाम करने का रिकॉर्ड होगा. रोहित शर्मा छक्के जड़ने और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रिकॉर्ड बना सकते हैं.
भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 मुकाबलों में देखें तो अभी तक सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड कुशल परेरा के नाम है जिन्होंने 14 छक्के जड़े हैं. जबकि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी उनसे दूर नहीं हैं, वह 14 छक्के जड़कर बराबरी पर ही खड़े हैं.
भारत-श्रीलंका के बीच सबसे ज्यादा छक्के (टी-20)
• कुशल परेरा- 14 छक्के
• रोहित शर्मा- 14 छक्के
• शिखर धवन- 12 छक्के
• युवराज सिंह- 11 छक्के
• केएल राहुल- 10 छक्के
टी-20 क्रिकेट में रोहित शर्मा के सामने एक और रिकॉर्ड बनाने का मौका है. टी-20 क्रिकेट में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए सिर्फ 37 रनों की जरूरत है.
टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
• मार्टिन गुप्टिल- 3299 रन
• विराट कोहली- 3296 रन
• रोहित शर्मा- 3263 रन
रोहित शर्मा के पास इस सीरीज़ में सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने का भी रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. अभी टी-20 इंटरनेशनल खेलने के मामले में रोहित शर्मा दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हैं, जबकि उनसे आगे पाकिस्तान के शोएब मलिक हैं. रोहित को सिर्फ दो मैच और खेलने हैं और ये रिकॉर्ड उनके नाम होगा.
टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच
• शोएब मलिक (पाकिस्तान) – 124 मैच
• रोहित शर्मा (भारत) – 122 मैच
• मोहम्मद हफीज़ (पाकिस्तान) – 119 मैच