'हिटमैन' रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. मौजूदा सीरीज के तीसरे वनडे में रोहित शर्मा का नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया है. 62 गेंदों में में 71 रनों की पारी के दौरान रोहित ने 6 चौके के अलावा 4 छक्के उड़ाए. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट (टेस्ट+वनडे+ टी-20 इटरनेशनल) में सर्वाधिक छक्के जमाने में रोहित सबसे आगे निकल आए हैं.
30 साल के रोहित शर्मा ने कंगारुओं के खिलाफ अब तक सर्वाधिक 65 छक्के लगाकर न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम को पीछे छोड़ दिया है. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पहले ही पीछे छूट चुके हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक छक्के
65 छक्के रोहित शर्मा
61 ब्रेंडन मैक्कुलम
60 सचिन तेंदुलकर
53 क्रिस गेल
52 इयोन मोर्गन
रोहित के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छक्के
टेस्ट क्रिकेट: 6 पारियां- 5 छक्के
वनडे क्रिकेट: 26 पारियां- 48 छक्के
टी-20 इंटरनेशनल : 11 पारियां- 11 छक्के