रोहित शर्मा एशिया कप 2022 से पहले मिनी ब्रेक पर हैं. भारतीय कप्तान रोहित की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. इसी कड़ी में रोहित अपने दोस्त से मिलने मुंबई के एक रेस्टोरेंट में गए तो हजारों फैन रोहित की झलक पाने के लिए जमा हो गए. भारी संख्या में प्रशंसकों को देखते हुए रोहित के सुरक्षा गार्ड्स को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
वेस्टइंडीज के खिलाफ कामयाब सीरीज के बाद कप्तान रोहित शर्मा समेत सीनियर खिलाड़ियों को एशिया कप से पहले एक छोटा ब्रेक दिया गया है. ऐसे में केएल राहुल के नेतृत्व में तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम जिम्बाब्वे पहुंच चुकी है. वैसे रोहित के लिए ये ब्रेक का प्लान अच्छा नहीं रहा है. मुंबई में 'द टेबल' रेस्टोरेंट के दौरे के दौरान हजारों समर्थक भारतीय कप्तान को देखने के लिए जमा हो गए, जिससे एक बड़ा ट्रैफिक जाम भी लग गया.
23 तारीख को विदा होगी टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेटरों को भारत के बाहर घूमने के दौरान भीड़ का सामना नहीं करना पड़ता है. इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप में वे बिना सुरक्षा काफिले के खुलेआम घूमते हैं. हाल ही में विराट कोहली ने पेरिस के एक मेट्रो स्टेशन से अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. इस बीच भारतीय टीम के खिलाड़ियों को एशिया कप से पहले एक फिटनेस शिविर के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में एकत्रित होना है. गौरतलब है कि टीम इंडिया 23 अगस्त को दुबई के लिए रवाना होगी.
रोहित का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने अब तक भारत के लिए 45 टेस्ट, 233 वनडे और 132 टी20 इंटरनेशल मुकाबलों में भाग लिया है. रोहित ने वनडे इंटरनेशनल में 48.58 की औसत से 9376 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 29 शतक और 45 अर्धशतक जमाए हैं. रोहित के नाम टेस्ट मैचों में 46.13 के एवरेज से 3137 रन हैं, जिसमें 8 शतक और 14 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं टी20 इंटरनेशनल में रोहित ने 32.28 की औसत से उन्होंने 3487 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में उनके बल्ले से 4 शतक और 27 अर्धशतक निकले हैं.
भारत का पहला मैच पाकिस्तान से
27 अगस्त से 11 सितंबर तक यूएई में होने वाले एशिया कप में कुल छह टीमें भाग लेने जा रही हैं. श्रीलंका, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं. वहीं क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के बाद छठी और अंतिम टीम का निर्णय होना है. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है.
एशिया कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.