टीम इंडिया के बैटिंग कोच संजय बांगड़ ने प्रैक्टिस मैच की दोनों पारियों में खराब प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा का बचाव करते हुए कहा कि बल्लेबाजी करते हुए हर दिन 300 से अधिक रन बनाने के लिए मुंबई के इस प्रतिभावान बल्लेबाज का तीसरे नंबर पर खेलना जरूरी है.
कप्तान विराट कोहली ने साफ कर दिया है कि रोहित सीरीज में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे लेकिन सात और आठ (दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए) रन की पारियों ने सवाल खड़ा कर दिया है कि यह एक्सपेरिमेंट काम करेगा या नहीं.
बांगड़ ने शनिवार को मैच के बाद कहा, 'मुझे लगता है कि तीसरे नंबर पर वह निश्चित तौर पर हुनर लेकर आता है. टीम जिस तरह का क्रिकेट खेलना चाहती है, जहां हम हर दिन बल्लेबाजी करते हुए 300 से अधिक रन बनाना चाहते हैं, वहां उसकी (रोहित) क्षमता का खिलाड़ी योगदान दे सकता.'
'कभी भी बड़ी पारी खेल सकता है रोहित'
बांगड़ ने कहा कि रोहित नेट पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है और वह कभी भी रन बनाना शुरू कर सकता है. उन्होंने कहा, 'रोहित अनुभवी खिलाड़ी है. वह लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहा है और वह नेट पर काफी गेंद खेल रहा है. वह क्रिकेट से जितना भी दूर रहा हो (एक महीने का ब्रेक) हम नेट पर समय बिता रहे हैं और वह काफी गेंदों को हिट कर रहा है. वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है. वह कभी भी अच्छी पारी खेलना शुरू कर देगा और इसे बड़ी पारी में बदलने की कोशिश करेगा.'
'प्रैक्टिस मैच में बल्लेबाजों-गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश'
कुल मिलाकर बांगड़ प्रैक्टिस मैच में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि सभी अच्छे बल्लेबाजों को दो ठीक-ठाक पारियां मिली और लंबे ब्रेक के बाद आप यही चाहते हो.' बांगड़ का मानना है कि आजकल के समय में एक महीने का ब्रेक भी बड़ा
ब्रेक है.
उन्होंने कहा, 'मैं 30 दिन को लंबा ब्रेक नहीं कहूंगा लेकिन आधुनिक क्रिकेट में यह खिलाड़ियों के लिए खेल से दूर रहने के लिए बड़ा ब्रेक है. इसलिए तीन दिन के फॉरमैट में खेलकर वापसी करना अच्छा लगा और यह पहले टेस्ट मैच के लिए आदर्श तैयारी है.'
विराट-साहा की फॉर्म से परेशान नहीं बांगड़
कप्तान कोहली और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की खराब फॉर्म के बारे में पूछने पर बांगड़ ने इस मुद्दे को अधिक तूल नहीं देते हुए कहा, 'हमारा मानना है कि जीवन में हम हर रोज सीखते हैं और बेशक ये पारियां हर बल्लेबाज को कुछ सबक सिखाती हैं.' उन्होंने कहा, 'उन्होंने उन विकेटों का आकलन किया होगा जिन पर हमें खेलना है, विकेटों की गति और जो शॉट आप टेस्ट मैच के दौरान खेलने वाले हो. मुझे निश्चित तौर पर यकीन है कि इन दो पारियों से बल्लेबाजों ने सीखा होगा.' बांगड़ ने साथ ही उम्मीद जताई कि सीरीज में लोअर ऑर्डर के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे.