scorecardresearch
 

Rohit Sharma Car: जब रोहित शर्मा ने घर से पहले बुक कर दी थी महंगी कार, घरवालों ने लगाई थी डांट!

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में एक नई गाड़ी खरीदी है. रोहित शर्मा ने जब अपनी पहली गाड़ी बुक की थी, उस वक्त उन्हें घरवालों से डांट सुनने को मिली थी. ये पूरा किस्सा क्या है, जानिए...

Advertisement
X
Rohit Sharma New Car (File)
Rohit Sharma New Car (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रोहित शर्मा ने खरीदी नई लग्जरी गाड़ी
  • गाड़ियों का शौक रखते हैं कप्तान रोहित शर्मा

सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान बने रोहित शर्मा इस वक्त लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. लगातार तीन टी-20 सीरीज जीतने के बाद रोहित शर्मा की नजर अब श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज पर है. पहला टेस्ट मैच मोहाली में खेला जाना है, इस बीच कप्तान रोहित शर्मा ने अपने कार कलेक्शन में इजाफा किया है. 

कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में Lamborghini Urus गाड़ी खरीदी है, इसकी कीमत 3.10 करोड़ रुपये बताई जा रही है. रोहित शर्मा को गाड़ियों का काफी शौक है, उनके पास कई गाड़ियां हैं. लेकिन गाड़ियों से जुड़ा एक किस्सा भी है, जिसमें रोहित शर्मा को पहली बार गाड़ी खरीदने पर डांट पड़ गई थी.

रोहित शर्मा पर लिखी गई किताब ‘The Hitman’ में इस किस्से का जिक्र है, जब रोहित शर्मा साल 2008 में सीबी सीरीज खेलकर ऑस्ट्रेलिया से वापस लौटे थे. उस वक्त ही आईपीएल का ऑक्शन भी हो रहा था, तब रोहित शर्मा को हैदराबाद की टीम ने तीन करोड़ रुपये में खरीदा था. 

Advertisement

क्लिक करें: मोहाली में टीम इंडिया की प्रैक्टिस, एक्शन में विराट कोहली, नहीं नजर आए रोहित शर्मा 

घरवालों ने लगाई थी रोहित शर्मा को डांट!

रोहित शर्मा ने इसके बाद अपने लिए एक स्कोडा कार बुक की थी, जब इसका पता रोहित शर्मा के घरवालों को लगा तब वो बहुत गुस्सा हुए थे. रोहित शर्मा के पिता ने उन्हें डांट लगाई तो उन्होंने अपने कोच दिनेश लाड को उन्हें समझाने के लिए कहा. घर वाले इसलिए नाराज थे, क्योंकि रोहित शर्मा के परिवार के पास मुंबई में कोई घर नहीं था.

हालांकि, रोहित शर्मा ने कहा था कि टीम के कई खिलाड़ियों के पास गाड़ी है लेकिन उनके पास नहीं है. ऐसे में गाड़ी की भी जरूरत थी, ऐसे में कोच दिनेश लाड ने रोहित शर्मा के पिता से यही कहा कि उसे (रोहित) को जो सही लगता है वही करने दीजिए. 

रोहित शर्मा का बैंक-बैलेंस लगातार बढ़ रहा था, ऐसे में उन्होंने उसके बाद अपने लिए बांद्रा में एक नया घर बुक किया था. हालांकि, रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड तब भी रोहित शर्मा से खफा ही थे. इस बात को डेढ़ दशक हो गया है और आज रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान हैं. तीनों फॉर्मेट में उनका सिक्का चल रहा है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement