टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दोबारा सगाई कर ली है... चौंकिए मत उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड रितिका साजदेह के साथ दोबारा सगाई की है. बुधवार को मुंबई बोरीवली स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अपने करीबी दोस्तों के सामने दोनों ने एक दूसरे को अंगूठी पहनाई.
खबरों की माने तो इस सगाई समारोह में दोनों परिवार के करीबी लोग ही शामिल हुए थे. एक अंग्रेजी न्यूज पोर्टल के मुताबिक बॉलीवुड एक्टर सोहैल खान भी इस दोनों को बधाई देने पहुंचे थे. सगाई की दो तस्वीरें रोहित के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर शेयर की गई हैं.
इसके अलावा रितिका ने ट्वीट किया-
Love of my life ❤️ @ImRo45 in this lifetime and all the rest pic.twitter.com/HukodQywN6
— Ritika Sajdeh (@ritssajdeh) June 2, 2015
बॉलीवुड 'इश्टाइल' में रोहित शर्मा ने किया था गर्लफ्रेंड रितिका को प्रपोज
क्या आप जानते हैं कि कब और कैसे रोहित ने रितिका को शादी के लिए प्रपोज किया और कैसे उन्हें अंगूठी पहनाई?
चलिए हम आपको बताते हैं कैसे रोहित शर्मा ने अपनी हमसफर रितिका को प्रपोज किया. 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित ने किसी रेस्त्रां, एफिल टॉवर, आइसलैंड या वॉटरफॉल पर ले जाकर रितिका को प्रपोज नहीं किया बल्कि उनका अंदाज बिल्कुल हट कर था. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक रोहित ने बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब में रितिका को प्रपोज किया. इसी ग्राउंड पर रोहित ने 11 साल की उम्र में मैच खेला था जिससे वो पहली बार सुर्खियों में आए थे.
अपने बर्थडे से दो दिन पहले यानी कि 28 अप्रैल को रोहित अपनी दोस्त रितिका को लेकर मुंबई के बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब में गए. कुछ पल दोनों ने वहां साथ बिताए और फिर रोहित ने अंगूठी देकर रितिका को बड़ा सरप्राइज दिया. अंगूठी देते हुए रोहित ने रितिका से वो चार जादुई शब्द 'Will you marry me?' रोहित और रितिका एकदूसरे को पिछले 6 साल से जानते हैं.