scorecardresearch
 

Rohit Sharma IND vs PAK Match: 'चाहे कोई भी हो, हम...', एशिया कप में पाकिस्तान से मुकाबले पर रोहित शर्मा की दो टूक

इस बार एशिया कप 2022 श्रीलंका की मेजबानी में UAE में 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को एशिया कप में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा...

Advertisement
X
Rohit Sharma vs Babar Azam (Twitter)
Rohit Sharma vs Babar Azam (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एशिया कप UAE में 27 अगस्त से शुरू होगा
  • भारत-पाकिस्तान के बीच मैच 28 अगस्त को

Rohit Sharma IND vs PAK Match: भारतीय क्रिकेट टीम को इसी महीने के आखिर में एशिया कप 2022 खेलना है. इस टूर्नामेंट का आगाज 27 अगस्त से हो रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को एशिया कप में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. 

Advertisement

भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान ने दुबई के मैदान पर ही 10 विकेट से मात दिया था. अब भारत के पास इस हार का बदला लेने का बेहतरीन मौका है.

इस मैच को लेकर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने दबाव की बात कही थी. जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का ऐसा मानना नहीं है. उन्होंने साफ शब्दों में दो टूक कहा कि हमें बस मैच और टूर्नामेंट जीतना है. सामने चाहे कोई भी टीम हो, हम उस पर ध्यान नहीं देते हैं.

सामने कोई भी हो, हमें अपना बेस्ट गेम खेलना चाहिए

रोहित शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैं हमेशा से यही मानता रहा हूं कि विपक्षी टीम पर ध्यान नहीं देना चाहिए. मगर अपना बेस्ट परफॉर्मेंस और बेस्ट गेम खेलना चाहिए. हाल ही में हमने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ भी सीरीज खेली, लेकिन दोनों ही बार यह नहीं सोचा कि विपक्षी टीम कौन सी है. हम सिर्फ उसी चीज पर ध्यान दे रहे थे, जो टीम के लिए जरुरी थी. हम अपने लक्ष्य पर यानी जीत हासिल करने पर जोर दे रहे थे.'

Advertisement

कप्तान रोहित ने कहा, 'ठीक इसी तरह एशिया कप में भी हम जीत पर ध्यान देने वाले हैं. यह नहीं सोचेंगे कि किस टीम से सामना हो रहा है. चाहे पाकिस्तान टीम हो या फिर श्रीलंका या बांग्लादेश. एशिया कप काफी समय बाद हो रहा है, लेकिन हमने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले साल ही मैच खेला था. उस टी20 मैच में नतीजा हमारे खिलाफ जरूर था, लेकिन एशिया कप एकदम अलग टूर्नामेंट है.'

टीम को 40 डिग्री तापमान में एशिया कप खेलना है

रोहित शर्मा ने कहा, 'भारतीय टीम इस समय एकदम अलग अंदाज में खेल रही है. टीम की तैयारियां भी एकदम अलग ही रही हैं. यही वजह भी है कि तब से अब तक काफी कुछ चीजें बदली हैं. हमारे सबसे जरूरी परिस्थितियों का आकलन करना है. हमें यह ध्यान में रखना होगा कि टीम को 40 डिग्री तापमान की गर्मी में खेलना होगा. इन्हीं सब चीजों को देखने और बेहतर रणनीति बनाने के साथ हमें मैदान में उतरना होगा.'

एशिया कप में कुल छह टीमें ले रही हैं हिस्सा

यूएई में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक होने वाले होने वाले एशिया कप 2022 में छह टीमें भाग लेने जा रही हैं. श्रीलंका, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं. वहीं क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के बाद छठी और अंतिम टीम का निर्णय होगा. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करने वाली है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement