scorecardresearch
 

India vs Pakistan Asia Cup 2022: ‘मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद नवाज ने...’, रोहित शर्मा ने बताया पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने कहां गंवाया मैच

मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 181 रन बनाए थे. विराट कोहली ने 44 बॉल पर 60 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. यह मैच आखिरी ओवर तक चला. इसमें 182 रनों के टारगेट के जवाब में पाकिस्तान टीम ने 5 विकेट गंवाकर 182 रन बनाते हुए मैच जीत लिया.

Advertisement
X
Rohit Sharma (Twitter)
Rohit Sharma (Twitter)

India vs Pakistan Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 सीजन में टीम इंडिया की पहली हार हुई. पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम को 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी. इस मैच के हीरो विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान रहे.

Advertisement

रिजवान ने 51 बॉल पर 71 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा मोहम्मद नवाज ने 20 बॉल पर 42 रन जड़ दिए. दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 41 बॉल पर 73 रनों की साझेदारी की थी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद यह माना कि इन दिनों बल्लेबाजों ने उनसे जीत छीन ली.

'रिजवान-नवाज ने मैच पलट दिया'

मैच के बाद रोहित ने कहा, 'यह एक प्रेशर गेम था. ऐसे मुकाबलों में आप कोई मौका नहीं गंवाना चाहते. मैच में रिजवान और नवाज ने जब पार्टनरशिप की, तब हम थोड़े शांत थे और सोच रहे थे कि एक विकेट मिलेगा, तो मैच हमारे ही पक्ष में रहेगा. मगर इन दोनों ही बल्लेबाजों ने बाजी पलट दी. इस तरह के बड़े मैच में आपको दबाव को हैंडल करना ही पड़ता है.'

Advertisement

भारतीय कप्तान रोहित ने कहा, 'हम यह भी जानते थे कि इस तरह के स्कोर में बेहतरीन गेंदबाजी करना है. मगर ऐसे मैच में आपको काफी कुछ सीखने को मिलता है. मैच में हमारा स्कोर अच्छा था, लेकिन जीत के लिए विकेट लेना बेहद जरूरी होता है. यह टी20 फॉर्मेट ऐसा है, जिसमें कोई स्कोर बड़ा नहीं होता है. वाकई इस जीत का श्रेय पाकिस्तान को जाता है, जिन्होंने शानदार खेल दिखाया.'

कोहली ने लाजवाब पारी खेली

विराट कोहली की तारीफ में रोहित ने कहा, 'मैच में दबाव के समय विराट कोहली ने जिस तरह से बैटिंग की, वह लाजवाब थी. जिस तरह से विकेट गिर रहे थे, उस वक्त हमें इसी तरह का कोई बल्लेबाज चाहिए था. उस समय किसी एक बल्लेबाज का क्रीज पर जमे रहना और पारी को आगे बढ़ाते हुए खेलना बेहद जरूरी था.'

पाकिस्तान ने 5 विकेट से मैच जीता

बता दें कि मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 181 रन बनाए थे. विराट कोहली ने 44 बॉल पर 60 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. यह मैच आखिरी ओवर तक चला. इसमें 182 रनों के टारगेट के जवाब में पाकिस्तान टीम ने 5 विकेट गंवाकर 182 रन बनाते हुए मैच जीत लिया. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement