Rohit Sharma: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अपने घर में न्यूजीलैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है. तीसरा मैच इंदौर में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 90 रनों से जीत दर्ज की. अब टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.
इस सीरीज का पहला टी20 मैच रांची में 27 जनवरी को खेला जाएगा. इससे पहले ही रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन और इसमें खिलाड़ियों की जगह को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम होम ग्राउंड देखकर खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में जगह नहीं देते हैं.
टीम में जगह बनेगी, तो पाटीदार को जरूर खिलाएंगे
बता दें कि श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद वनडे सीरीज के लिए रजत पाटीदार को टीम इंडिया में जगह मिली थी. तब फैन्स को उम्मीद थी कि रजत को अपने होमग्राउंड इंदौर में मैच खेलने का मौका मिल सकता है. इसी सवाल के जवाब में रोहित ने कहा कि हम अपने प्लान के हिसाब से चलते हैं. यदि ऐसा ही रहा तो फिर ईशान किशन भी कहेगा कि रांची में मैच है, तो मुझे खिलाओ.
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के बाद रजत पाटीदार को खिलाने के सवाल पर रोहित शर्मा ने कहा, 'यदि उसके लिए टीम में जगह बनेगी, तो उसे जरूर खिलाएंगे. इस समय विराट कोहली नंबर-3 पर खेल रहे हैं. ईशान किशन नंबर-4 पर आता है, जिसने पिछली वनडे सीरीज (बांग्लादेश के खिलाफ) में डबल सेंचुरी लगाई थी.'
'सबको मौका मिलेगा, बहुत सारे लड़के लाइन में हैं'
रोहित ने कहा, 'नंबर-5 पर सूर्यकुमार यादव है. पूरी दुनिया जानती है कि वह क्या कर सकता है. इसके बाद नंबर-6 पर हार्दिक पंड्या आते हैं. हम चाहते हैं कि सभी को मौका मिले, लेकिन ऐसा हम तब तक नहीं करेंगे, जब तक उनकी जगह नहीं बनती.'
इंदौर में पाटीदार के खेलने के सवाल पर रोहित ने कहा, 'मैं जानता हूं कि शायद हम उसे इंदौर मैच में खिला सकते थे. रांची में ईशान भी कहेगा कि मुझे खेलने दो, मैं रांची से हूं. मगर ऐसे काम नहीं होता है. हम कुछ प्लान के अनुसार चलते हैं. सबको मौका मिलेगा. हमने लड़कों से भी यही कहा है कि हम आपको मौका देंगे, लेकिन मौका बनना चाहिए. बहुत सारे लड़के लाइन में हैं.'