Rohit Sharma IND vs SA T20 World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपनी पहली हार झेलनी पड़ी. रविवार (30 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी. मैच में टीम इंडिया की कमजोर बैटिंग और फील्डिंग उजागर हुई है.
सबसे पहले मैच में टीम इंडिया की बैटिंग बेहद खराब रही. सूर्यकुमार यादव ने 68 रनों की पारी खेलकर टीम को 133 के स्कोर तक पहुंचाया. इसके अलावा बाकी प्लेयर्स ने तो नैया ही डुबो दी थी. इसके बाद भारतीय फील्डर्स ने खेल बिगाड़ा. कई बार अफ्रीकी बल्लेबाजों को रनआउट करने के मौके आए, जिनका फायदा नहीं उठा सके. एक अहम मौके पर विराट कोहली ने आसान सा कैच तक छोड़ दिया.
बैटिंग में टीम इंडिया ने कम रन बनाए
साउथ अफ्रीका से मैच हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी इन्हीं बातों को दोहराया है. उन्होंने माना है कि बल्लेबाजी में कम रन बनाए. इसके बाद भी टीम इंडिया एक समय मैच में जीत की और बढ़ रही थी, लेकिन फिर खराब फील्डिंग ने खेल बिगाड़ दिया. इस तरह जीता जिताया मैच गंवा दिया.
रोहित ने मैच के बाद कहा, हमें उम्मीद थी कि पिच ऐसी ही मिलेगी. यहां तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी. ऐसे में इस पिच पर टारगेट चेज करना आसान नहीं होगा. हमने बैटिंग में कुछ कम रन बनाए. हमने मैच में अच्छी टक्कर दी, लेकिन साउथ अफ्रीका आज हमसे ज्यादा बेहतर रही. जब आप वह स्कोर देखेंगे (10 ओवर में 40/3) तो आप यही मानेंगे कि आप मैच जीतने की ओर हैं. मगर एडेन मार्करम और डेविड मिलर ने एक मैच विनिंग पार्टनरशिप की.
फील्डिंग में थोड़ी कमजोर रही भारतीय टीम
भारतीय कप्तान ने कहा, 'हम फील्डिंग में थोड़े कमजोर रहे. हमने कई मौके भी गंवाए. पिछले दो मैचों में हम फील्डिंग में अच्छे थे. मगर इस मैच में हमने कुछ रनआउट के मौके भी गंवाए. हमें अपना बेस्ट खेल बनाए रखना होगा और इस मैच से सीखना होगा. हमने देखा कि आखिरी ओवर में स्पिनर्स के साथ क्या हुआ. ऐसे में हम दूसरे रास्ते से जाना चाहते थे. डेविड मिलर ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले.'
"Ye sb drame bazi thi aaj kiya ye run out ni ho sakta tha.Rohit Sharma kay kam check kro ...khan giya virat kohli ka tiwit ap 3 match jeeto ham SA ko hara day gay..."🖐🖐🖐🖐 pic.twitter.com/Lvclpxy55Z
— Tayyab gill (@Tayyabg66911302) October 30, 2022
इस तरह टीम इंडिया ने गंवाया टी20 मैच
मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन बनाए. भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 40 बॉल पर 68 रनों की पारी खेली, जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे. उनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे पाया. साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने चार और वेन पार्नेल ने तीन विकेट चटकाए.
134 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 19.4 ओवर में मैच जीत लिया. अफ्रीकी टीम की जीत के हीरो एडेन मार्करम और डेविड मिलर रहे जिन्होंने शानदार बैटिंग की. मिलर ने नाबाद 59 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे. वहीं एडेन मार्करम ने 52 रनों का योगदान दिया.