scorecardresearch
 

Captain Rohit Sharma On Virat Kohli: वनडे की कप्तानी संभालने के बाद विराट कोहली पर पहली बार बोले रोहित शर्मा

टी-20 और वनडे की कप्तानी संभालने के बाद रोहित शर्मा ने अपने प्लान पर बात की है. रोहित ने मौजूदा टेस्ट कप्तान विराट कोहली के टीम में रोल पर भी अपनी राय रखी.

Advertisement
X
Rohit Sharma, Virat Kohli
Rohit Sharma, Virat Kohli
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा का पहला इंटरव्यू
  • विराट कोहली के टीम में रोल पर रोहित ने की बात

Captain Rohit Sharma On Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे और टी-20 फॉर्मेट के कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा ने जिम्मेदारी संभालने के बाद पहली बार खुलकर बात की है. रोहित शर्मा ने वर्ल्डकप, राहुल द्रविड़ और पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर अपनी राय रखी.

Advertisement

नए कप्तान रोहित शर्मा ने पूर्व कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की और बतौर बल्लेबाज टीम में उनका रोल कितना अहम है, ये भी बताया. 

BCCI को दिए इंटरव्यू में रोहित शर्मा ने विराट कोहली को लेकर कहा, ‘विराट कोहली ने टीम की अगुवाई शानदार तरीके से की है और अब टीम उस जगह है जहां से पीछे नहीं देखा जा सकता है. विराट की अगुवाई में टीम को एक ही संदेश था कि हमें जीतने के लिए खेलना है.’ 

‘विराट कोहली ने अपनी कप्तानी के दौरान फ्रंटफुट से टीम की अगुवाई की.’

रोहित शर्मा, टी-20 और वनडे टीम के कप्तान

क्लिक करें:  ‘न्यू टीम इंडिया’ कैसे जीतेगी वर्ल्डकप? कप्तान रोहित शर्मा ने बताया प्लान

कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मैंने विराट के साथ काफी क्रिकेट खेला है, तब से अब तक मुझे काफी मज़ा आया है. हम एक टीम के तौर पर आगे बढ़ते रहेंगे और बेहतर करने की कोशिश करेंगे. 

Advertisement


बता दें कि साउथ अफ्रीका दौरे के लिए जब टेस्ट टीम का ऐलान हुआ था, तभी वनडे के कप्तान बदलने का भी ऐलान कर दिया गया था. टी-20 वर्ल्डकप के बाद विराट कोहली ने टी-20 फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ दी थी, न्यूजीलैंड की सीरीज से ही रोहित शर्मा ने कमान संभाल ली थी. 

टी-20 की कमान संभालने के बाद भी दिया था बयान

अब वनडे की कमान भी रोहित शर्मा के हाथ में ही आ गई है. रोहित शर्मा ने टी-20 की कप्तानी संभालने के बाद भी विराट कोहली को लेकर बात की थी. रोहित ने कहा था कि विराट दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज में से एक है, वह टीम में एक लीडर है. ऐसे में बतौर बल्लेबाज उनकी भूमिका टीम में काफी अहम है. 

गौरतलब है कि अपने इस इंटरव्यू में रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ को लेकर भी बात की, साथ ही आने वाले वर्ल्डकप को लेकर अपना प्लान बताया. रोहित शर्मा ने कहा कि टीम इंडिया की नज़र जरूर सभी वर्ल्डकप पर है, लेकिन हमारा फोकस अपने प्रोसेस पर है. 


 

Advertisement
Advertisement