इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगामी सीजन 22 मार्च से खेला जाना है. आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा पर सबकी निगाहें होंगी, जो इस बार बतौर बल्लेबाज मुंबई इंडियंस (MI) के लिए भाग लेंगे. रोहित ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल खिताब जिताए. मगर इस सीजन में उन्हें मुंबई इंडियंस ने कप्तानी के दायित्व से मुक्त कर दिया.
36 साल के रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने के बाद क्रिकेट फैन्स में नाराजगी देखने को मिली थी. मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस ने कप्तान बनाया. हार्दिक ने पिछले दो सीजन में गुजरात टाइटन्स (GT) की कप्तानी की थी. आईपीएल 2022 में तो हार्दिक पंड्या ने गुजरात टाइटन्स को अपनी कप्तानी में खिताबी जीत भी दिलाई थी.
𝗠𝗨𝗠𝗕𝗔𝗜 𝗜𝗡𝗗𝗜𝗔𝗡𝗦 🆇 𝗦𝗞𝗘𝗖𝗛𝗘𝗥𝗦
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 7, 2024
👕 आपली Men’s team 𝕁𝔼ℝ𝕊𝔼𝕐 is here! 🤩
Pre-order here 👉 https://t.co/YfTjNo3fWd#OneFamily #MumbaiIndians #IPL2024 @skechersGOin pic.twitter.com/2tHpWVbSNQ
अब रोहित शर्मा को लेकर टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व क्रिकेटर अंबति रायडू ने बड़ा बयान दिया है. रायडू भारतीय कप्तान रोहित को निकट भविष्य में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते देखना चाहते हैं. रायडू मानते हैं कि रोहित 5-6 साल आराम से आईपीएल खेल सकते हैं और धोनी के रिटायरमेंट लेने पर वह सीएसके की कप्तानी भी कर सकते हैं. आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है, ऐसे में रायडू की बातों में थोड़ा दम लग रहा है.
रोहित कप्तानी भी कर सकते हैं: रायडू
अंबति रायडू ने न्यूज 24 से बातचीत में कहा, 'मैं निकट भविष्य में रोहित को सीएसके के लिए खेलते हुए देखना चाहता हूं. यदि धोनी रिटायर होते हैं तो वह टीम की कप्तानी भी कर सकते हैं. वह मुंबई इंडियंस के लिए लंबे समय से खेल रहे हैं. यह काफी अच्छा होगा यदि वह सीएसके के लिए खेलें और वहां भी जीत सकें. सीएसके में वह कप्तानी करेंगे या नहीं, ये उनपर निर्भर रहेगा. रोहित अगले 5-6 साल तक आराम से आईपीएल खेल सकते हैं.'
अंबति रायडू कहते हैं, 'अगर रोहित शर्मा कप्तानी करना चाहें तो उनके लिए पूरी दुनिया खुली हुई है. वह जहां चाहें, वहां आसानी से कप्तानी कर सकते हैं. रोहित के पास उस कॉल को लेने का अधिकार होना चाहिए. यह उनका फैसला होगा कि वह नेतृत्व करना चाहते हैं या नहीं.'
धोनी आईपीएल 2024 के लिए कड़ी मेहनत कर रहे
यह देखना दिलचस्प होगा कि चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2025 में खेलते हैं या नहीं. घुटने की चोट से उबरने के बाद धोनी आईपीएल 2024 में सीएसके का नेतृत्व करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. धोनी ने आईपीएल 2023 के खत्म होने के बाद घुटने की सर्जरी कराई थी और फिर रिहैब किया. धोनी ने आईपीएल 2023 की ट्रॉफी जीतने बाद कहा था कि वह फैन्स को रिटर्न गिफ्ट देना चाहते हैं और आईपीएल 2024 में भाग लेने के कड़ी मेहनत करेंगे.