scorecardresearch
 

रोहित शर्मा ने नेट प्रैक्टिस में लगाए लंबे शॉट, फैंस की डिमांड- साउथ अफ्रीका में ट्रिपल सेंचुरी चाहिए, VIDEO

टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट और फिर इतने ही वनडे की सीरीज खेलना है. दौरे का आगाज टेस्ट सीरीज से होगा. पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा...

Advertisement
X
Rohit Sharma Practice (Twitter)
Rohit Sharma Practice (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरा दिसंबर में
  • वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे
  • दौरे का आगाज टेस्ट सीरीज से होगा

टीम इंडिया को इसी महीने (दिसंबर) साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है. जहां वनडे और टेस्ट की सीरीज खेलना है. इसके लिए वनडे टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. उन्होंने नेट प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहाया है. हालांकि, दौरे का आगाज टेस्ट सीरीज से होगा. इस फॉर्मेट के कप्तान विराट कोहली हैं. 

Advertisement

रोहित शर्मा ने नेट प्रैक्टिस का वीडियो सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया है. इस पर फैंस ने मजेदार कमेंट्स भी किए. रोहित की इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने ट्रिपल सेंचुरी की डिमांड कर दी. उसने कहा कि साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी चाहिए.

इस तरह होंगे सभी मैच

दरअसल, टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट और फिर इतने ही वनडे की सीरीज खेलना है. दौरे का आगाज टेस्ट सीरीज से होगा. पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा. इसके बाद तीन जनवरी से जोहानेसबर्ग और 11 जनवरी से कैपटाउन में टेस्ट खेला जाएगा. फिर 19 और 21 जनवरी को दो वनडे पारी में होंगे. आखिरी मैच 23 जनवरी को कैपटाउन में खेला जाएगा.

बतौर रेग्युलर कप्तान रोहित की पहली वनडे सीरीज

Advertisement

हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 फॉर्मेट का कप्तान बनाया है. ऐसे में बतौर रेग्युलर कप्तान रोहित शर्मा की यह पहली वनडे सीरीज होगी. उन्होंने अब तक 10 वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी की है, जिसमें 8 बार मैच जीते. रोहित ने अपनी कप्तानी में ही टीम इंडिया को पिछला एशिया कप भी जिताया था.

 

Advertisement
Advertisement