scorecardresearch
 

वर्ल्ड कप में 'हिटमैन' का बड़ा रिकॉर्ड, तेंदुलकर के बाद किया यह कमाल

वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और टूर्नामेंट में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया.

Advertisement
X
Rohit sharma
Rohit sharma

Advertisement

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और टूर्नामेंट में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. रोहित शर्मा ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में 56 रन बनाते ही इस वर्ल्ड कप में 600 रन पूरे किए. साथ ही वह शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ते हुए वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. शाकिब ने आठ मैचों की आठ पारियों में 606 रन बनाए थे.

सचिन के खास क्लब में रोहित शर्मा

रोहित शर्मा वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी एक सीजन में 600 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्‍लेबाज बन गए हैं. इसी के साथ ही वह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के क्लब में शामिल हो गए हैं. वर्ल्ड कप के किसी एक सीजन में 600 या उससे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा चौथे बल्लेबाज हैं.

Advertisement

रोहित शर्मा एक वर्ल्ड कप सीजन में 600 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं.  वर्ल्ड क्रिकेट में इस मामले में सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं, जिन्होंने 2003 वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे. इसके बाद ऑस्‍ट्रेलिया के मैथ्‍यू हेडन का नंबर आता है. हेडन ने 2007 वर्ल्ड कप में 659 रन बनाए थे.

एक वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा रन

673 सचिन तेंदुलकर (2003)

659 मैथ्यू हेडन (2007)

647 रोहित शर्मा (2019)

606 शाकिब अल हसन (2019)

वर्ल्ड कप 2019 में शाकिब अल हसन ने आठ मैचों की आठ पारियों में 606 रन बनाए थे, लेकिन बांग्लादेश के सेमीफाइनल में नहीं पहुंचने के कारण वह और आगे नहीं बढ़ पाएंगे.

वर्ल्ड कप 2019 में नंबर 1 बने रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में 63 रन बनाते ही शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ दिया. रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में चार शतक और एक अर्धशतक लगाया है.

रोहित शर्मा ने अब तक आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में 647 रन बना लिए हैं. इस दौरान 'हिटमैन' का बेस्ट स्कोर 140 रन रहा है.

2019 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन

647 रोहित शर्मा

606 शाकिब अल हसन

Advertisement

516 डेविड वॉर्नर

504 एरॉन फिंच

खतरे में सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड

बता दें कि अगर रोहित शर्मा का यही प्रदर्शन जारी रहा तो बहुत संभावना है कि वह किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर का 16 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

2003 वर्ल्ड कप में तेंदुलकर ने 673 रन बनाए थे. भारतीय टीम अगर 2019 वर्ल्ड कप फाइनल खेलती है तो रोहित को दो मौके और मिलेंगे. ऐसे में 'हिटमैन' सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

Advertisement
Advertisement