scorecardresearch
 

Rohit Sharma: फैन ने मांगी रोहित से पुल शॉट सही करने की सलाह, 'हिटमैन' का मजेदार जवाब

रोहित शर्मा लगातार चोट से जूझ रहे हैं. हालांकि रोहित वापसी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी अपना कुछ समय गुजारते हैं. हाल ही में उनके एक फैन ने उनसे पुल शॉट को ठीक से खेलना का तरीका पूछा जिसका रोहित ने भी मजेदार तरीके जवाब दिया.

Advertisement
X
Rohit Sharma (Getty)
Rohit Sharma (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रोहित शर्मा का फैन को मजेदार जवाब
  • फैन ने मांगा पुल शॉट खेलने के टिप्स

भारतीय टीम से चोट की वजह से बाहर चल रहे रोहित शर्मा मैदान पर वापसी की कोशिशों में जुटे हुए हैं. दिसंबर महीने में भारतीय वनडे और टी-20 कप्तान चुने जाने के बाद रोहित लगातार चोट से जूझ रहे हैं. वापसी की जद्दोजहद में जुटे रोहित सोशल मीडिया पर भी अपना कुछ समय गुजारते हैं. उनके एक फैन ने उनसे पुल शॉट को ठीक से खेलना का तरीका पूछा, जिसका रोहित ने भी मजेदार तरीके जवाब दिया. 

Advertisement

ट्विटर पर एक फैन ने रोहित शर्मा को टैग करते हुए लिखा, 'रोहित आपकी मदद की जरूरत है, एक अच्छा पुल शॉट कैसे खेल सकते हैं? मैं इसे कंट्रोल करते वक्त पॉवर जेनेरेट नहीं कर पा रहा हूं.' 

फैन ने रोहित से ट्विटर पर ही टिप्स मांगे. फैन के इस सवाल के जवाब में रोहित शर्मा ने लिखा, 'चिंता नहीं करें, अगर गेंदबाज आपको शॉर्ट बॉल करे तो आप उसे स्लाइस कर दें. क्या कहते हैं, @mipaltan?' रोहित शर्मा विश्व क्रिकेट में अपने पुल शॉट की बदौलत एक अलग पहचान रखते हैं. गेंदबाज उनके सामने शॉर्ट बॉल फेंकने से भी कतराते हैं. बतौर बल्लेबाज रोहित शर्मा का पुल शॉट काफी प्रसिद्ध है. 

कप्तान रोहित के इस ट्वीट के जवाब में मुंबई इंडियंस ने भी रोहित का एक वीडियो पोस्ट किया. मुंबई ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, 'और इस तरह से आप गेंद को स्लाइस करते हैं.' 

Advertisement

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा युवा क्रिकेटरों को सलाह देते रहते हैं. नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रोहित ने अंडर-19 क्रिकेट टीम के साथ भी काफी वक्त बिताया था. रोहित NCA में टींम इंडिया में वापसी को लेकर तैयारियों में जुटे थे. रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से टीम में वापसी कर सकते हैं.

वनडे कप्तान रोहित का फिटनेस अपडेट जल्द ही सबके सामने आ सकता है. हैमस्ट्रिंग में चोट की वजह से रोहित दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के साथ वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से शुरू होगी.

 

Advertisement
Advertisement