IND vs WI T20: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को एक बार फिर करारी शिकस्त दी है. पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया को 7 विकेट से जीत मिली है. इस तरह भारत ने इस सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. मगर इस तीसरे मैच से भारतीय फैन्स के लिए एक बुरी खबर भी सामने आई है.
मैच में भारतीय टीम 165 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी थी. कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग आए. उन्होंने 5 बॉल खेलकर एक छक्का और एक चौका लगाया. वह 11 रन बनाकर खेल ही रहे थे कि उन्हें कुछ समस्या होने लगी. मेडिकल टीम ने ग्राउंड में आकर रोहित शर्मा का चेकअप किया.
बीसीसीआई और रोहित ने खुद चोट पर अपडेट दिया
रोहित को कमर में कुछ तकलीफ हो रही थी. साथ ही मांसपेशियों में खिंचाव की भी शिकायत थी. रोहित को ठीक नहीं लगा, तो वह रिटायर्ड होकर मेडिकल टीम के साथ डगआउट में चले गए. इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक ट्वीट कर रोहित की चोट पर अपडेट दिया.
बीसीसीआई ने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा की कमर में जकड़न की शिकायत है. मेडिकल टीम उनकी जांच कर रही है.
मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी चोट पर ज्यादा कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा, 'फिलहाल, थोड़ा ठीक (दर्द) है. सीरीज के चौथे मैच से पहले हमारे पास थोड़ा समय है. ऐसे में इसके (चोट) ठीक होने की उम्मीद है.'
🚨 UPDATE: #TeamIndia captain Rohit Sharma has a back spasm.
— BCCI (@BCCI) August 2, 2022
The BCCI medical team is monitoring his progress.#WIvIND
सूर्यकुमार ने खेली मैच विनिंग पारी
बता दें कि मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 164 रन बनाए. काइल मेयर्स ने 73 रनों की पारी खेली. जवाब में टीम इंडिया ने 19 ओवर में ही तीन विकेट गंवाकर 165 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. ओपनिंग करते हुए सूर्यकुमार यादव ने 44 बॉल पर 76 रनों की पारी खेली. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.