scorecardresearch
 

Rohit Sharma Blessed With A Baby Boy: दूसरी बार पिता बने रोहित शर्मा... ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले आईं खुशियां

Rohit Sharma Blessed With A Baby Boy: भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा के घर खुशियां आईं हैं. वो दूसरी बार पिता बने. रीतिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया है. रोहित शर्मा की एक बेटी भी है, जिसका नाम समायरा है. ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारतीय कप्तान के घर खुशियां आई हैं.

Advertisement
X
रोहित शर्मा और रीतिका सजदेह.
रोहित शर्मा और रीतिका सजदेह.

Rohit Sharma Blessed With A Baby Boy: भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा के घर खुशियां आईं हैं. वो दूसरी बार पिता बने. रीतिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया है. रोहित शर्मा की एक बेटी भी है, जिसका नाम समायरा है. ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारतीय कप्तान के घर खुशियां आई हैं.

Advertisement

बता दें कि भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. पहले कहा गया था कि रोहित शर्मा पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. मगर अब जब वो पिता बन गए हैं, तो उम्मीद है कि वो पर्थ टेस्ट में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे.

बता दें कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचे हैं. उनके अलावा बाकी भारतीय टीम पहले ही पहुंच गई है और सभी ने पर्थ के वाका स्टेडियम में प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. दूसरी ओर रोहित शर्मा की पत्नी रीतिका ने शुक्रवार को बेटे को जन्म दिया है. ऐसे में उम्मीद है कि वो अब जल्द ही टीम से जुड़ सकते हैं.

केएल राहुल भी जल्द पिता बनने वाले हैं

Advertisement

दूसरी ओर भारतीय टीम के स्टार प्लेयर केएल राहुल के घर भी जल्द खुशियां आने वाली हैं. वो भी पिता बनने वाले हैं. हाल ही में राहुल की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है.

रीतिका की इस पोस्ट से खुल गया था राज

दरअसल, रोहित और रीतिका ने किसी को भी इस खुशखबरी के बारे में पहले से भनक नहीं लगने दी थी. मगर रोहित के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाने पर लीजेंड सुनील गावस्कर ने उनकी आलोचना की थी.

तब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एरॉन फिंच ने कुछ अलग राय रख दी. फ‍िंच ने कहा था, 'मैं सनी (सुनील गावस्कर) से पूरी तरह असहमत हूं. रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं. यदि आपको घर पर रहना पड़ता है, क्योंकि आपकी पत्नी को बच्चा होने वाला है... तो यह बहुत ही खूबसूरत क्षण होता है... और आप उस संबंध में जितना समय चाहते हैं, उतना समय लेते हैं.'

इसके बाद रीतिका सजदेह ने एरॉन फिंच के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल को टैग किया और 'सैल्यूट' इमोजी पोस्ट किया. रीत‍िका के इस पोस्ट के बाद से ही चर्चाओं का बाजार गर्म है कि रोहित शर्मा के घर खुशियां आने वाली हैं... फिर किलकारियां गूंजने वाली हैं.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.

Advertisement

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क.

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर 2024 - जनवरी 2025)

22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी

Live TV

Advertisement
Advertisement