scorecardresearch
 

अगले दो T20 वर्ल्ड कप के लिए BCCI किसे बनाए कप्तान? गावस्कर ने सुझाया ये नाम

विराट कोहली घोषणा कर चुके हैं कि वह यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच होने वाले टी20 विश्व कप के बाद इस प्रारूप की कप्तानी छोड़ देंगे.

Advertisement
X
Rohit Sharma and Virat Kohli. (File)
Rohit Sharma and Virat Kohli. (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • BCCI ने टी20 टीम के लिए नया कप्तान घोषित नहीं किया है
  • ... लेकिन रोहित शर्मा को इस पद के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है

विराट कोहली घोषणा कर चुके हैं कि वह यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच होने वाले टी20 विश्व कप के बाद इस प्रारूप की कप्तानी छोड़ देंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने टी20 टीम के लिए नया कप्तान घोषित नहीं किया है, लेकिन रोहित शर्मा को इस पद के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

Advertisement

दिग्गज सुनील गावस्कर चाहते हैं कि विराट कोहली की जगह सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अगले दो वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की अगुआई करें. गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, ‘मैं अगले दो विश्व कप के लिए रोहित शर्मा को कप्तान के रूप में देख रहा हूं.’

रोहित 2017 से ही कोहली के साथ सीमित ओवरों की टीम में उपकप्तान हैं. गावस्कर ने कहा, ‘आप कह सकते हैं कि विश्व कप का आयोजन लगातार हो रहा है. एक विश्व कप एक महीने के अंदर शुरू हो जाएगा और अगला ठीक एक साल बाद होगा. इसलिए आप ऐसी स्थिति में कप्तानी में बहुत अधिक बदलाव नहीं करना चाहोगे.’

उन्होंने कहा, ‘रोहित शर्मा निश्चित तौर पर इन दोनों टी20 विश्व कप में कप्तानी करने के लिए मेरी पहली पसंद होंगे.’ रोहित की अगुआई में भारत ने 2018 में निदहास ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट और वनडे प्रारूप में खेला गया एशिया कप जीता था. वह आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल कप्तान भी हैं. मुंबई इंडियंस ने उनकी कप्तानी में पांच बार खिताब जीता है.

Advertisement

टी20 टीम की उपकप्तानी के लिए ये विकल्प

भारतीय टी20 टीम की उपकप्तानी के बारे में गावस्कर का मानना है कि पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत अभी दो सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं. गावस्कर ने कहा, ‘उपकप्तान पद के लिए मैं केएल राहुल का नाम लूंगा.’

उन्होंने कहा, ‘मैं अपने दिमाग में ऋषभ पंत का नाम भी रखूंगा, क्योंकि वह वास्तव में दिल्ली की सितारों से सजी टीम का प्रभावशाली तरीके से नेतृत्व कर रहे हैं, वह टी20 प्रारूप के अनुसार गेंदबाजी में बदलाव करते हैं तथा एनरिक नोर्तजे और कैगिसो रबाडा का बड़ी चतुराई से उपयोग करते हैं, जिससे पता चलता है कि वह कुशल कप्तान हैं.’

गावस्कर ने कहा, ‘आप हमेशा इस तरह का कप्तान चाहते हो जो परिस्थिति को समझे और उसके अनुसार चले. इसलिए राहुल और पंत दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें मैं उपकप्तान के रूप में देखता हूं.’

अगला टी20 विश्व कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा, जिसे कोविड-19 महामारी के कारण एक साल के लिए स्थगित कर दिया था. भारत 2023 में वनडे विश्व कप की मेजबानी करेगा.

Advertisement
Advertisement