scorecardresearch
 

Rohit Sharma IND vs ENG Match: रोहित शर्मा ने ऐसा जड़ा छक्का, स्टैंड में बैठी 6 साल की बच्ची को लगी बॉल, VIDEO

भारतीय टीम ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 76 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 लंबे छक्के जमाए...

Advertisement
X
Rohit Sharma Six Hits A Little Girl (Twitter)
Rohit Sharma Six Hits A Little Girl (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे
  • पहले मैच में बुमराह ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए

Rohit Sharma, IND vs ENG Match: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को उसी के घर में करारी शिकस्त दी है. तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को ओवल में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

Advertisement

मैच में हिटमैन रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में नजर आए. उन्होंने लंबे हिट लगाए और नाबाद 76 रनों की पारी खेली. रोहित ने अपनी पारी में 5 लंबे छक्के लगाए. इसी दौरान उन्होंने एक ऐसा छक्का जड़ा, जिससे स्टैंड में बैठी एक छोटी बच्ची चोटिल हो गई. वह बॉल उस बच्ची को जाकर लगी.

रोहित के हुक शॉट पर नन्ही बच्ची चोटिल हुई

यह वाकया भारतीय पारी दौरान पांचवें ओवर में हुआ. तेज गेंदबाज डेविड विली ने अपने ओवर की तीसरी बॉल काफी शॉर्ट डाली थी, जिस पर रोहित शर्मा ने हुक शॉट मारते हुए बॉल को लेग साइड में छक्के के लिए भेज दिया. यह बॉल स्टैंड में बैठी एक बच्ची को जाकर लगी. बॉल लगने के बाद बच्ची को आसपास के लोग संभालते हैं. बच्ची के साथ शायद उसके पिता थे, जिन्होंने उसे तुरंत गले लगाया.

Advertisement

6 साल की बच्ची का नाम मीरा बताया गया

सोशल मीडिया पर रोहित के सिक्स और बच्ची को चोट लगने का वीडियो वायरल हो रहा है. इसके अलावा कुछ और भी पोस्ट वायरल हो रही हैं, जिसमें दावा किया गया कि बच्ची का नाम मीरा साल्वी है, जिसकी उम्र महज 6 साल है. उसी को बॉल लगी थी, लेकिन अब वह ठीक है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची को बॉल लगने के बाद मेडिकल स्टाफ भी उसकी तरफ ट्रिटमेंट के लिए दौड़ा था.

 

रोहित ने बच्ची से मिलकर टेडी-चॉकलेट गिफ्ट दीं

रोहित शर्मा ने अपनी पारी के बाद उस बच्ची से मुलाकात भी की, जो उनकी बॉल पर चोटिल हुई थी. रोहित ने मिलकर बच्ची को टैडी और चॉकलेट गिफ्ट दीं. रोहित शर्मा की इस बच्ची के साथ मिलने वाली फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई.

टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम 110 रनों पर ही सिमट गई थी. टीम के लिए कप्तान जोस बटलर ही 30 रन बना सके. जबकि जसप्रीत बुमराह ने 6 और मोहम्मद शमी ने तीन विकेट अपने नाम किए. जवाब में टीम इंडिया ने 114 रन बनाते हुए, 10 विकेट से यह मैच जीत लिया. ओपनर रोहित शर्मा 76 और शिखर धवन 31 रन बनाकर नाबाद रहे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement