पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को खेले गए वर्ल्ड कप मुकाबले में रोहित शर्मा ने एक ऐसा छक्का जड़ा जिसने 2003 वर्ल्डकप में पाक के विरुद्ध सचिन तेंदुलकर के छक्के की याद दिला दी, जो उन्होंने शोएब अख्तर के खिलाफ जड़ा था. सोशल मीडिया पर भी रोहित के इस शॉट की जमकर तारीफ हुई.
जैसे ही हिटमैन रोहित शर्मा ने यह शॉट खेला वैसे ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. फैन से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट तक इस शॉट की तुलना सचिन तेंदुलकर के शॉट से करने लगे.
इसके बाद आईसीसी ने भी इस वीडियो को अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया और पूछा, ‘सचिन का 2003 में लगाया शॉट या रोहित शर्मा का 2019 में लगाया गया शॉट. कौन सा सबसे बेहतर हैं?’
Sachin in 2003 or Rohit in 2019 – who did it better? pic.twitter.com/M9k8z5lLQd
— ICC (@ICC) June 16, 2019
आईसीसी के इस ट्वीट के बाद सचिन तेंदुलकर ने मजेदार जवाब दिया है. सचिन ने आईसीसी को ट्वीट करते हुए कहा, 'हम दोनों ही भारत से हैं और सबसे बड़ी बात दोनों ही आमची मुंबई से भी. तो हेड्स मैंने जीता और टेल्स आप हार गये.'
We both are from INDIA and in this case, AAMCHI MUMBAI as well....So heads I win, tails you lose! 😜 https://t.co/doUMk1QU2b
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 17, 2019
बता दें कि इस मैच में रोहित शर्मा ने हसन अली की गेंद पर थर्ड मैन और पॉइंट की दिशा में एक शानदार छक्का लगाया. यह छक्का लगभग वैसा ही था, जैसा सचिन तेंदुलकर ने साल 2003 विश्व कप में पाकिस्तान के ही शोएब अख्तर की गेंद पर लगाया था. रोहित शर्मा ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को निशाने पर लिया और इस मैच में वनडे क्रिकेट में अपना 24वां शतक जड़ा. रोहित ने 140 रन बनाए.