scorecardresearch
 

Rohit Sharma Asia Cup 2022: प्रैक्टिस के बाद बच्चों की तरह झूमते दिखे रोहित शर्मा, फैन्स बोले- संन्यास का समय आ गया

एशिया कप 2022 की शुरुआत शनिवार (27 अगस्त) से होने जा रही है. इसके अगले दिन भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. मैच को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा समेत टीम ने प्रैक्टिस कर रही है. इसी दौरान रोहित स्केटिंग करते नजर आए...

Advertisement
X
Rohit Sharma Skating (Twitter)
Rohit Sharma Skating (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एशिया कप का आगाज 27 अगस्त को होगा
  • टीम इंडिया का पहला मैच 28 अगस्त को

Rohit Sharma Asia Cup 2022: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों यूएई में हैं. यहां टीम इंडिया को एशिया कप 2022 में अपना पहला मैच रविवार (28 अगस्त) को खेलना है. यह मैच पाकिस्तान के खिलाफ होना है. जबकि एशिया कप का आगाज शनिवार (27 अगस्त) से होगा. 

Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया गुरुवार (25 अगस्त) को नेट प्रैक्टिस के लिए उतरी और खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया. प्रैक्टिस के बाद रोहित शर्मा का एक अलग ही बच्चों वाला रूप देखने को मिला. वह 'स्केटिंग स्कूटर' चलाते दिखाई दिए.

बीसीसीआई ने वीडियो शेयर किया

रोहित का यह वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ही शेयर किया. इसके साथ बीसीसीआई ने लिखा, 'प्रैक्टिस के बाद रोहित शर्मा अपनी स्टाइल में झूमते नजर आए.' इस वीडियो पर फैन्स ने भी कमेंट किए. कुछ ने तो रोहित शर्मा को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया.

फैन्स ने इस तरह दिया रिएक्शन

एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'रोहित शर्मा फिर से चोटिल मत हो जाना. आप मुश्किल से एक या दो ही मैच खेलते हो और चोटिल हो जाते हो. अब पंत को कप्तान बनाकर संन्यास लेने का समय आ गया है. आप और कोहली दोनों युवाओं का रास्ता रोक रहे हैं.'

Advertisement

रोहित शर्मा पर होगी बड़ी जिम्मेदारी

एशिया कप 2022 की शुरुआत शनिवार (27 अगस्त) से होने जा रही है. इसके अगले दिन भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. रोहित शर्मा पर इस बार बड़ी जिम्मेदारी होगी, क्योंकि विराट कोहली इन दिनों अपने बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं. वह लगातार बड़ा स्कोर बनाने के लिए जूझते दिखाई दे रहे हैं.

कोहली ने ढाई साल से शतक और छह महीनों से इंटरनेशनल फिफ्टी नहीं लगाई है. कोहली ने हाल ही में एक महीने का ब्रेक लिया है. हालांकि देखा जाए तो रोहित शर्मा की भी फॉर्म कुछ ज्यादा खास नहीं है, लेकिन हाल ही में उन्होंने कुछ अच्छी पारियां खेली हैं.

 

Advertisement
Advertisement