2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अब तक कमोबेश खामोश रहा रोहित शर्मा का बल्ला क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ गरजा और उन्होंने ऐन मौके पर सेंचुरी बनाई. रोहित ने आउट होने से पहले 137 (126 गेंद) रन बनाए.
वर्ल्ड कप में यह रोहित शर्मा की पहली, वनडे क्रिकेट में 7वीं और मेलबर्न में दूसरी सेंचुरी है. वनडे में 134वां मैच खेल रहे रोहित वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले भारत के 13वें और दुनिया के 102वें बल्लेबाज हैं.
वनडे में 7वें शतक के साथ रोहित ने अजय जडेजा, वी वी एस लक्ष्मण और नवजोत सिंह सिद्धू को पीछे छोड़ते हुए मोहम्मद अजहरुद्दीन के शतकों की बराबरी कर ली है. अब सचिन तेंदुलकर (49), विराट कोहली (22), सौरव गांगुली (22), वीरेंद्र सहवाग (15), युवराज सिंह (13), राहुल द्रविड़ (12), गौतम गंभीर (11), महेंद्र सिंह धोनी (8) और शिखर धवन (8) उनसे शतकों के मामले में आगे हैं.
शतकीय पारी के दौरान रोहित को जीवनदान भी मिला. तब वो 90 पर खेल रहे थे. कमर तक ऊंची उठी गेंद को रोहित ने डीप मिडविकेट की ओर उछाल कर मारा जिसे डीप से आकर बांग्लादेश के फील्डर ने लपक लिया. स्टैंड में बांग्लादेशी दर्शक जश्न मनाने लगे लेकिन मुख्य अंपायर इयान गाउल्ड ने लेग अंपायर अलीम डार के इशारे पर इसे नो बॉल दे दिया. यह नो बॉल गेंद के कमर से ऊपर उठने के कारण दिया गया.
इस पारी के दौरान ही रोहित मेलबर्न में सबसे अधिक रन (335) बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर भी बन गए हैं. उन्होंने सौरव गांगुली (210) को पीछे छोड़ा है. इस मैदान पर किसी भी भारतीय के सबसे अधिक स्कोर का रिकॉर्ड रोहित के नाम पर पहले से है. उन्होंने यहां इसी साल ट्राई सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 138 रन बनाए थे.
इस वर्ल्ड कप में रोहित यूएई (नाबाद 57) और आयरलैंड (64) के खिलाफ दो अर्धशतक भी जमा चुके हैं.
रोहित शर्मा के सात शतकों में से तीन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, दो श्रीलंका के खिलाफ जबकि एक-एक जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के खिलाफ बने हैं. रोहित एक मात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने वनडे में दो दोहरे शतक भी बनाए हैं. वनडे में सबसे बड़ी पारी (264 रन) का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी रोहित के ही नाम है.
बांग्लादेश के खिलाफ रोहित की इससे पहले सबसे बड़ी पारी 43 रनों की थी. उन्होंने इससे पहले की पांच पारियों में बांग्लादेश के खिलाफ 14.60 की औसत से कुल 73 रन ही बनाए थे.