भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद अगली सुबह अपने बिस्तर पर वर्ल्डकप ट्रॉफी के साथ जागे. आईसीसी टूर्नामेंट जीतने के बाद रोहित शर्मा बारबाडोस के होटल के कमरे में ट्रॉफी अपने साथ रखकर सोए थे.
टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया था. मैच के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने संन्यास की घोषणा की थी. रोहित के अलावा विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने भी टी-20 फॉरमेट से सन्यास ले लिया है.
ट्रॉफी लेकर सोए थे रोहित
ट्रॉफी जीतने के बाद पूरी टीम बेहद खुश और भावुक थी. रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मॉर्निंग फोटो पोस्ट की जिसमें टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी उनकी बेड के पास रखी नजर आ रही है.
रोहित ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए कहा, 'मैंने कभी भी टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में नहीं सोचा था. विश्व कप ट्रॉफी के साथ संन्यास लेने से अच्छा और क्या हो सकता है.' उन्होंने कहा कि टी20 को अलविदा कहने के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता था. रोहित ने कहा कि वे आईपीएल खेलना जारी रखेंगे.
'संन्यास का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता'
रोहित से जब पूछा गया कि अगर भारत ने सात महीने पहले घरेलू मैदान पर वनडे विश्व कप जीता होता तो क्या वे टी20 से पहले ही संन्यास ले लेते, इस सवाल के जवाब में रोहित ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं टी20 से संन्यास लूंगा, लेकिन स्थिति ऐसी है कि मुझे लगा कि यह मेरे लिए एकदम सही समय है. विश्व कप जीतने के साथ संन्यास लेने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता.
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2007 में जब भारत टी20 विश्व कप जीता था, तब से लेकर अपने टी20 सफर के बारे में बात करते हुए रोहित ने कहा कि मुझे बताया गया कि मैंने 2007 में शुरुआत की. विश्व कप जीता और विश्व कप जीतने के बाद मैं खेल से संन्यास ले रहा हूं तो यह मेरे लिए एक अनुकूल समय है. एक चक्र पूरा हो गया है, इसलिए मैं बहुत खुश हूं.