scorecardresearch
 

रीतिका के Bday से ठीक पहले मिली जीत से रोहित खुश, ऐसे किया WISH

इससे पहले रोहित शर्मा ने शादी की सालगिरह पर मोहाली वनडे में 208* रनों की तूफानी पारी खेली थी.

Advertisement
X
रोहित-रीतिका
रोहित-रीतिका

Advertisement

टीम इंडिया ने मौजूदा टी-20 सारीज का पहला मैच जीतकर न सिर्फ 1-0 की बढ़त ली, बल्कि टी-20 इंटरनेशनल की सबसे बड़ी जीत भी दर्ज की. बुधवार रात टीम इंडिया को मिली यह जीत कप्तान रोहित शर्मा के लिए बेहद खास रही. दरअसल, मैच जीतने के कुछे ही घंटे बाद रीतिका सजदेह के बर्थडे ने उनकी खुशी दोगुनी कर दी. उन्होंने अपनी खुशी का इजहार इंस्टाग्राम पर किया है. उन्होंने अपनी वाइफ को यह कहते हुए विश किया-

कटक में टीम इंडिया का कारनामा, टी-20 में दर्ज की सबसे बड़ी जीत

मैं हमेशा चाहता हूं कि तुम ऐसे ही खुश रहे, जैसा कि इस तस्वीर में दिख रही हो. Happy birthday 🎂 @ritssajdeh ❤️❤️ ⚓️. साथ ही बोटिंग के वक्त रीतिका के साथ खुद की तस्वीर भी शेयर की है.

डबल सेंचुरी के बाद रोहित ने दिया फ्लाइंग किस, तो रो पड़ीं रीतिका

Advertisement

इससे पहले रोहित शर्मा ने शादी की सालगिरह पर मोहाली वनडे में 208* रनों की तूफानी पारी खेली थी. उस वक्त रोहित ने वनडे में तीसरा दोहरा शतक पूरा करते ही दर्शक दीर्घा में बैठी अपनी पत्नी रीतिका को फ्लाइंग किस दिया था. रोहित के शतक जड़ने के बाद रीतिका भावुक हो गईं और उनके आंसू छलक आए थे.

रोहित शर्मा ने 13 दिसंबर 2015 को शादी की थी, दोनों की सगाई अप्रैल 2015 में हुई थी. शादी से पहले रीतिका और रोहित दोनों एक दूसरे को शादी से लगभग 6 साल पहले से जानते थे. रीतिका स्पोर्ट्स और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में मैनेजर रह चुकी हैं तभी से दोनों अच्छे दोस्त थे.

शाबाश धोनी! अब तक 24 बार कर चुके हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में यह अजूबा

Advertisement
Advertisement