Ind Vs Nz, Rohit Sharma: न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. दूसरे टी-20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा और उप-कप्तान केएल राहुल की शानदार पारी के दम पर टीम इंडिया को जीत नसीब हुई. जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन और बेंच-स्ट्रेंथ को लेकर खुलकर बात की.
कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, ‘हमने मुश्किल हालात में शानदार प्रदर्शन किया, न्यूजीलैंड की टीम शानदार है. मैच में एक विकेट की बात थी, जो हमें मोमेंटम दे सकती थी. हमारी बेंच स्ट्रेंथ काफी मजबूत है, नए प्लेयर लगातार क्रिकेट खेलते हुए आ रहे हैं’.
रोहित शर्मा बोले कि कप्तान के तौर पर मेरा काम यही रहेगा कि नए प्लेयर हमेशा कम्फर्टेबल फील करें, जब भी वो खेलने आएं. ये मेरे लिए जरूरी है कि प्लेयर्स को वो फ्रीडम दी जाए, बाकी बाहरी चीज़ों की चिंता ना की जाए. इसलिए ग्राउंड में आते ही सिर्फ गेम को लेकर सोचें.
#TeamIndia captain @ImRo45 led from the front & scored a match-winning fifty - his 25th in T20Is. 👍 👍#INDvNZ @Paytm
— BCCI (@BCCI) November 19, 2021
Watch that fine half-century 🎥 🔽
बेंच स्ट्रेंथ को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि ये काफी यंग टीम है, कई खिलाड़ियों ने काफी कम गेम खेले हैं. कई खिलाड़ी अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उनका वक्त जरुर आएगा. हम कोशिश करेंगे कि हर किसी को मौका मिल सके, लेकिन जो भी खिलाड़ी ग्राउंड में है वो उसकी कोशिश होनी चाहिए कि वो अपना काम पूरा कर सके.
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की इस टी-20 सीरीज में कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. टी-20 फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ चुके विराट कोहली भी इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं, ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में कई नए प्लेयर्स को मौका मिल रहा है. पहले टी-20 में वेंकटेश अय्यर ने डेब्यू किया था और दूसरे मैच में हर्षल पटेल ने डेब्यू किया.
आपको बता दें कि रांची में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से मात दी. न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 153 रन बनाए थे, जवाब में भारत ने आसानी से लक्ष्य को पार किया. कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच में शतकीय ओपनिंग साझेदारी हुई और अंत में ऋषभ पंत ने छक्का जड़कर टीम इंडिया को जीत दिला दी.