scorecardresearch
 

Rohit Sharma T20 Retirement: क्या रोहित शर्मा लेंगे टी20 फॉर्मेट से संन्यास? वर्ल्ड कप को लेकर दिया बड़ा बयान

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2022 के बाद से एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. इसके चलते रोहित के टी20 करियर को लेकर लगातार अटकलों का बाजार गर्म रहता है. अब रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में अपने फ्यूचर को लेकर बड़ा संकेत दिया है.

Advertisement
X
Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारतीय टीम फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने में व्यस्त है. इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या कर रहे हैं. वहीं नियमित कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं हैं. यह पहली बार नहीं है कि रोहित और विराट दोनों को किसी टी20 सीरीज से रेस्ट दिया गया है.

Advertisement

देखा जाए तो पिछले साल हुए टी20 विश्व कप के बाद से रोहित-विराट ने इस फॉर्मेट में एक भी मैच नहीं खेला है. इसके चलते विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी20 करियर को लेकर लगातार अटकलों का बाजार गर्म रहता है. कहा ये भी जा रहा है कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति अगले टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में एक युवा टीम को उतारना चाहती है.

टी20 वर्ल्ड कप में खेलना चाहते हैं रोहित?

अब रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में अपने फ्यचर को लेकर बड़ा बयान दिया है. रोहित खुद को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की रेस में अब भी मानते हैं. रोहित ने कैलिफोर्निया में एकेडमी की लॉन्चिंग के दौरान कहा कि अगला टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और यूएसए में होने जा रहा है. ऐसे मे वह यहां फिर से आना चाहते हैं. आपको बता दें कि रोहित ने कैलिफोर्निया में क्रिकेट एकेडमी लॉन्च की है, जिसका नाम 'क्रिक किंग्डम' है.

Advertisement

37 साल के रोहित शर्मा कहते हैं, 'यहां (अमेरिका) आने का एक और भी कारण है. क्योंकि आप जानते हैं कि विश्व कप आ रहा है. जून में दुनिया के इस हिस्से में टी20 विश्व कप 2024 खेला जाएगा. मुझे पूरा यकीन है कि हर कोई इसे लेकर उत्साहित होगा. हम भी इसका इंतजार कर रहे हैं.'

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 की समाप्ति के बाद से हार्दिक पंड्या की ही कप्तानी में टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान कई युवा चेहरों को आजमाया गया है. पिछले दो टी20 विश्व कप के साथ-साथ एशिया कप 2022 में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा आलोचकों के निशाने पर आ गए थे. रोहित और कोहली दोनों ने ही हालिया दिनों में टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. अब दोनों खिलाड़ी एशिया कप और अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप में दमदार खेल दिखाना चाहेंगे.

आपको बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन अगले साल जून के महीने में वेस्टइंडीज और अमेरिकी धरती पर होना है. देखा जाए तो अमेरिका में पहली बार किसी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का आयोजन होगा. इंग्लैंड की टीम मौजूदा टी20 चैम्पियन है, जिसने पिछले साल पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी जीती थी.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement