भारत ने रविवार को धर्मशाला में श्रीलंका को मात देकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया की ये लगातार तीसरी सीरीज क्लीन स्वीप है. न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज़ के बाद श्रीलंका का नंबर आया है. लेकिन इस जीत के बाद टीम इंडिया की एक टेंशन भी बढ़ गई है, क्योंकि श्रेयस अय्यर की लाजवाब फॉर्म देखने को मिली है. यह बात कप्तान रोहित शर्मा ने भी मानी है.
सीरीज जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि ये एक पूरी प्रक्रिया है, जिसने नतीजा दिया है. हमने अच्छा खेल दिखाया, सीरीज में हमें कई सारे पॉजिटिव देखने को मिले हैं. रोहित शर्मा बोले कि कई खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका मिला है, उनमें से अधिकतर ने बेहतर प्रदर्शन किया है.
CHAMPIONS #TeamIndia 🎉@Paytm #INDvSL pic.twitter.com/Zkmho1SJVG
— BCCI (@BCCI) February 27, 2022
श्रेयस अय्यर की धमाकेदार फॉर्म पर जब सवाल हुआ, तब रोहित शर्मा ने कहा कि ये हमारे लिए एक नई चुनौती है. लेकिन ये टीम के हिसाब से बेहतर है. लेकिन अगर कई खिलाड़ी लगातार बेहतर फॉर्म में हों, तो आपके पास हमेशा ऑप्शन रहते हैं.
कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों को ये विश्वास देना भी जरूरी है कि वह अपनी जगह के लिए चिंता ना करें. बता दें कि ये हालात इसलिए पैदा हुए हैं, क्योंकि विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की गैर-मौजूदगी में श्रेयस अय्यर को मौका मिला और उन्होंने पूरी तरह से इसे लपक लिया.
पिछली सीरीज़ में चमके थे सूर्यकुमार यादव
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने पूरी सीरीज में रन बरसाए थे, लेकिन चोट के चलते वो श्रीलंका के खिलाफ सीरीज नहीं खेल पाए. विराट कोहली ने इस सीरीज में आराम लिया, तो श्रेयस अय्यर को मौका मिला था. पिछली सीरीज में वह प्लेइंग-11 में जगह नहीं बना पाए थे.
लेकिन आगे जब विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव वापस आएंगे तो श्रेयस अय्यर के लिए किस तरह जगह बन पाएगी, यह टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय होगा.