scorecardresearch
 

Rohit Sharma-Virat Kohli: 'यह सब अफवाह...', विराट कोहली की सेहत को लेकर रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच में विराट कोहली ने 186 रनों की शानदार पारी खेली थी.किंग कोहली ने शतक बनाने के बाद उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पोस्ट किया था. इस पोस्ट ने विराट कोहली की सेहत को लेकर फैन्स की चिंताएं बढ़ा दी थीं. अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कोहली की सेहत को लेकर बड़ी बात कही है.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला गया टेस्ट मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हो गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का जलवा देखने को मिला. कोहली ने 186 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था.

Advertisement

अहमदाबाद टेस्ट मैच के चौथे दिन जब किंग कोहली ने शतक बनाया था तो उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया था. इस पोस्ट के जरिए अनुष्का शर्मा ने खुलासा किया था कि कोहली इस मैच में बीमार होने के बावजूद बल्लेबाजी कर रहे थे. अनुष्का शर्मा की पोस्ट ने विराट कोहली के स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बढ़ा दी थीं. उनकी सेहत को लेकर खेल जगत में कयास लगने शुरू हो गए थे.

अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी विराट कोहली की सेहत को लेकर बड़ी बात कही है. रोहित ने मुकाबले की समाप्ति के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'यह सब अफवाह है... मुझे नहीं लगता कि वह बीमार थे. वह बस थोड़ा खांस रहे थे और उन्हें थोड़ी-बहुत कफ की समस्या थी. मैं नहीं समझता कि उनकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब थी.'

Advertisement

रोहित ने की कोहली की जमकर तारीफ की

रोहित ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा, 'विराट कोहली टीम के लिए वैसा ही प्रदर्शन करना चाहते हैं जो उन्होंने पिछले कई वर्षों में किया है. और वह हर बार ऐसा ही करना चाहते हैं.' कोहली ने इस शतक के जरिए अपने टेस्ट करियर में 40 महीने के शतकीय इंतजार को खत्म कर दिया है. इससे पहले विराट कोहली का आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था.

अक्षर से भी विराट की सेहत को लेकर हुआ सवाल

चौथे दिन के खेल के बाद ऑलराउंडर अक्षर पटेल से भी विराट कोहली की तबीयत के बारे में सवाल पूछा गया था. उस दौरान अक्षर ने जवाब देते हुए कहा था, 'मुझे नहीं पता. इतने गर्म मौसम में उन्होंने इतनी बड़ी साझेदारी की और इतनी अच्छी दौड़ लगाई. उनके साथ बल्लेबाजी करने में मजा आया.'

विराट कोहली ने पिछले साल के एशिया कप कप के जरिए सीमित ओवर्स क्रिकेट में भी अपने शतकीय सूखे को खत्म किया था. कोहली ने एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था, जो उनका पहला टी20 इंटरनेशनल शतक था. इसके बाद विराट कोहली ने वनडे इंटरनेशनल में तीन शतक जड़ दिए थे.
 

 

Advertisement
Advertisement