Rohit Sharma IND vs PAK T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 सीजन के अपने पहले ही मैच में उतरने के साथ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है. यह मैच पाकिस्तान के खिलाफ रविवार (23 अक्टूबर) को हुआ. मुकाबले में अनुभवी विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक ने भी एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. यह मैच भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीता.
दरअसल, रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा है. टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ यह रोहित का 34वां मैच रहा. जबकि धोनी ने 33 मैच खेले थे.
ओवरऑल रिकॉर्ड में दिलशान से पीछे हैं रोहित
यदि ओवरऑल देखा जाए तो टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में रोहित संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर काबिज हैं. उनके साथ ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी और शोएब मलिक के अलावा वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने भी 34-34 मैच खेले हैं.
वैसे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में श्रीलंका के पूर्व प्लेयर तिलकरत्ने दिलशान टॉप पर हैं. उन्होंने 35 टी20 मैच खेले. भारतीयों में रोहित और धोनी के बाद तीसरे नंबर पर पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने, जिन्होंने वर्ल्ड कप में 31 टी20 मैच खेले थे.
टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले प्लेयर
रोहित शर्मा: 34 मैच
एमएस धोनी: 33 मैच
युवराज सिंह: 31 मैच
सुरेश रैना: 26 मैच
मैच में विकेटकीपर दिनेश कार्तिक भी छाए
कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका नहीं दिया. उनकी जगह अनुभवी विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक को प्लेइंग-11 में जगह दी. इस तरह कार्तिक मैच में छा गए, क्योंकि उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के पहले सीजन यानी 2007 में भी टीम इंडिया की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेला था. वह तब से अब तक टीम के साथ बने हुए हैं. हालांकि तब रोहित शर्मा भी स्क्वॉड में थे, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला था.
इस तरह टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पटका
बता दें कि मैच में पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 159 रन बनाए थे. अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के लिए बॉलिंग में काफी असरदार साबित हुए. अर्शदीप और पंड्या ने तीन-तीन विकेट लिए. पाकिस्तानी टीम के लिए शान मसूद ने सबसे ज्यादा नाबाद 52 रनों की पारी खेली. वहीं इफ्तिखार अहमद ने 34 बॉल पर 51 रन बनाए.
160 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने सातवें ओवर में 31 रनों के स्कोर पर उसके चार बल्लेबाज पवेलियन में थे. केएल राहुल और रोहित शर्मा चार-चार, जबकि सूर्यकुमार यादव 15 और अक्षर पटेल दो रन बनाकर आउट हो गए थे. फिर कोहली ने हार्दिक पंड्या (37 गेंदों में 40 रन) के साथ शतकीय साझेदारी कर मैच में टीम इंडिया की वापसी कराई. इस तरह टीम इंडिया ने 4 विकेट से मैच जीता.
मैच के लिए भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग-11
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.
पाकिस्तान की प्लेइंग-11: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, हैदर अली, मोहम्मद नवाज़, शादाब खान, इफ्तिकार अहमद, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह.