Ind Vs Wi, ODI Series: भारतीय क्रिकेट टीम के घरेलू सीजन की शुरुआत होने वाली है. 6 फरवरी को टीम इंडिया को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलना है. टीम इंडिया के लिए ये एक नई शुरुआत है, क्योंकि रोहित शर्मा के फुलटाइम कप्तान बनने के बाद ये पहली सीरीज़ होगी.
नए कप्तान रोहित शर्मा अपनी टीम के साथ अहमदाबाद में जुटने लगे हैं. सूर्यकुमार यादव ने एक तस्वीर साझा की है, जिसमें रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और वह खुद हैं. तीनों ने ही अहमदाबाद रवाना होने से पहले ये तस्वीर साझा की.
Flying with the best 💯✈️ pic.twitter.com/88uJiAlxz8
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) January 30, 2022
इनके अलावा शिखर धवन, युजवेंद्र चहल समेत अन्य प्लेयर्स ने भी वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ के लिए उड़ान भरने से पहले तस्वीरें पोस्ट की हैं. आपको बता दें कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ की शुरुआत 6 फरवरी से होनी है, पहले वनडे सीरीज़ खेली जाएगी.
विराट कोहली की कप्तानी जाने के बाद अब रोहित शर्मा ही टी-20, वनडे में टीम इंडिया के फुलटाइम कैप्टन हैं. उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ दौरे से ही कमान संभालनी थी, लेकिन वह चोटिल हो गए और सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए.
Ahemdabad ✈️🇮🇳 pic.twitter.com/oNqUDb7QUa
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) January 30, 2022
ऐसे में अब रोहित शर्मा घरेलू मैदान पर फुलटाइम कप्तानी की शुरुआत करेंगे. रोहित शर्मा के लिए ये ऐतिहासिक और खास मौका होगा. लंबे वक्त से उनके फैन्स मांग कर रहे थे कि रोहित शर्मा को व्हाइट बॉल क्रिकेट की कमान मिलनी चाहिए.
खास बात ये है कि रोहित शर्मा अब टेस्ट टीम के कप्तान भी बन सकते हैं. विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी है. ऐसे में बीसीसीआई को श्रीलंका सीरीज़ से पहले नए कप्तान का ऐलान करना है, रोहित शर्मा ही इस रेस में सबसे आगे हैं.
विंडीज का भारत दौरा (शेड्यूल):
पहला वनडे - 6 फरवरी, अहमदाबाद
दूसरा वनडे - 9 फरवरी, अहमदाबाद
तीसरा वनडे- 12 फरवरी, अहमदाबाद
पहला टी20 मैच- 15 फरवरी, कोलकाता
दूसरा टी20 मैच- 18 फरवरी, कोलकाता
तीसरा टी20 मैच- 20 फरवरी, कोलकाता