भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने जा रही त्रिकोणीय टी-20 सीरीज में भारत को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को ऐसा नहीं लगता है. रोहित ने कहा है कि टी-20 सीरीज में कोई भी जीत सकता है.
निदाहास ट्रॉफी में भारत को खिताब का दावेदार माना जा रहा है. रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच से पहले पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा, 'हम दावेदार हैं या नहीं, मैं इस बारे में नहीं सोच रहा हूं.'
विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा को टीम इंडिया की कमान दी गई है. रोहित ने कहा, 'टी-20 इस तरह का प्रारूप है कि किसी दिन कोई भी टीम जीत सकती है. मैच का पासा एक ओवर में पलट सकता है. यह आपके हाथ से निकल सकता है. किसी भी दिन कोई भी टीम किसी अन्य टीम को हरा सकती है. मैं इसे कैसे समझाऊं.'
That's what the three teams are playing for - The Nidahas Trophy which is all set to begin from the 6th of March 2018 #TeamIndia pic.twitter.com/MO8gGuTdWz
— BCCI (@BCCI) March 5, 2018
उन्होंने कहा, 'यह इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की तरह है. कुछ टीमें मजबूत हो सकती हैं लेकिन कोई भी टीम किसी दिन जीत सकती है.' भारत ने कोहली के अलावा महेंद्र सिंह धोनी , हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया है.
रोहित से जब दूसरे दर्जे की टीम की अगुवाई करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं इसे इस तरह से नहीं देखता कि मेरे पास नियमित टीम नहीं है. मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला है.'
उन्होंने कहा, 'आजकल जैसा कार्यक्रम है और जितना क्रिकेट खेला जा रहा है तो खिलाड़ियों को पूरा आराम देना जरूरी है. जब मुझे कप्तानी निभाने के लिए कहा गया तो मैंने उसे सम्मान की तरह लिया.'