पिछले काफी लंबे समय से चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे ओपनर रोहित शर्मा अब मैदान पर वापसी को तैयार हैं. रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी करेंगे. 4 मार्च को आंध्र प्रदेश और 6 मार्च को गोवा के खिलाफ होने वाले मैचों में रोहित मुंबई की ओर से खेलेगें.
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के आखिरी वनडे में वह चोटिल हो गये थे, यही कारण था कि वह पिछले वर्ष अक्टूबर से ही क्रिकेट से दूर हैं. रोहित की सर्जरी लंदन में हुई थी.
कुंबले ने बनाया है नियम
गौरतलब है कि जब से अनिल कुंबले भारतीय टीम के कोच बने हैं उन्होंने एक नियम बनाया है, इस नियम के मुताबिक कोई भी चोटिल खिलाड़ी टीम में तभी वापसी कर सकता है जब वह घरेलू क्रिकेट में अपनी फिटनेस को साबित करेगा.