Ind Vs Nz: टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम के नए कप्तान बने रोहित शर्मा की किस्मत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका साथ दिया. रोहित शर्मा पहले भी कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन अब वह टी-20 फॉर्मेट में फुल-टाइम कप्तान हैं. रोहित शर्मा ने टॉस जीता तो सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई और फैंस रोहित को लेकर गदगद हो गए.
रोहित शर्मा ने बतौर फुल टाइम टी-20 कप्तान जब पहले मैच में टॉस जीता तो सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के मीम्स बने. आप भी उन मीम्स का लुत्फ उठाइए.
Rohit won the toss....!🎊
— 🇮🇳Munis Qureshi🇮🇳 (@Munisazizi) November 17, 2021
Ict fans be like:-#INDvsNZ #NZvsIND pic.twitter.com/EkuliCitUo
Captain changed, Toss comes Favour 😍😍😍#INDvsNZ pic.twitter.com/4DEXC720SK
— MãÑØJ💙 (@sachinnManoj) November 17, 2021
Virat Kohli- Rohit Bhaiya toss jeetne ki koi trick hoti hai kya 😂😂#RohithSharma #INDvsNZ #BCCI @ImRo45 @imVkohli @mipaltan pic.twitter.com/AHKB1ZHgNH
— Ashutosh Abhishek (@AshutoshAbhish8) November 17, 2021
Bhuvneshwar kumar in Indian lineup 🤣#INDvsNZ pic.twitter.com/BJLPrFv891
— . (@gujju_105) November 17, 2021
Rohit has not only won #IPL titles but he can win tosses as well. Good toss to win in Jaipur considering the dew #INDvsNZ
— Deepak Rana (@Iamdpkrana) November 17, 2021
बता दें कि विराट कोहली ने जब टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम की कप्तानी की, तब वह टॉस नहीं जीत पा रहे थे. हालांकि, आखिर में उन्होंने जरूर टॉस जीता, लेकिन शुरुआती तीन मैच में विराट कोहली टॉस हारे और वही भारत की हार की बड़ी वजह भी बनी.
सिर्फ टी-20 वर्ल्डकप में ही नहीं बल्कि अगर इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो विराट कोहली की किस्मत टॉस के मामले में उनका साथ नहीं देती है. कप्तानी करते वक्त अधिकतर बार विराट कोहली टॉस हारे ही हैं.
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को तीन टी-20 मैच खेलने हैं, जो दो टेस्ट मैच भी हैं. रोहित टी-20 मैच में कप्तानी करेंगे, जबकि टेस्ट सीरीज के दौरान वह आराम करेंगे.